पंजाब के अमृतसर शहर और तरनतारन में नकली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई
Trending Photos
अमृतसर: पंजाब में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद 31 पहुंच गई है. मरने वालों में अमृतसर में 11, बटाला में 7 और तरनतारन में 13 के लोग शामिल हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की संजीदगी को देखते हुए डिविज़न पुलिस कमिश्नर को भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच का हुक्म दिया है.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh orders a magisterial inquiry by Divisional Commissioner Jalandhar into the suspicious deaths of 21 people, allegedly due to consumption of spurious liquor, in Amritsar, Batala and Tarn Taran: Punjab Chief Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/jTY3EuYcI3
— ANI (@ANI) July 31, 2020
इसके अलावा एसएसपी देहात विक्रमजीत दुग्गल ने थाना इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह को सस्पेंड करते कर दिया है और एसपी (डी) गौरव तुर्रा की कयादत में 4 रुक्नी एसआईटी की तश्कील कर दी है. बताया यह भी जा रहा है कि मरने वालों के पोस्टमार्टम से पहले ही आखिरी रसूमात को अंजाम को दे दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बलविंदर कौर नाम की एक खातून को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस खातून से ही इतने लोगों ने शराब खरीदी थी. पुलिस ने बलविंदर कौर के खिलाफ दफा 304 के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं गांव वालों का इल्ज़ाम है कि यहां बहुत से घरों में गैर कानूनी शराब का कारोबार किया जाता है, जिसके बारे में पुलिस को पूरी जानकारी होने के बावजूद मुल्ज़िमीन की गिरफ्तारी नहीं होती. यही वजह है कि आज इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों की मांग है कि मुल्ज़िमीन के खइलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.