पंजाब: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद में हुआ इज़ाफा, अब तक 31 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam721091

पंजाब: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद में हुआ इज़ाफा, अब तक 31 लोगों की हुई मौत

पंजाब के अमृतसर शहर और तरनतारन में नकली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई

पंजाब: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद में हुआ इज़ाफा, अब तक 31 लोगों की हुई मौत

अमृतसर: पंजाब में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद 31 पहुंच गई है. मरने वालों में अमृतसर में 11, बटाला में 7 और तरनतारन में 13 के लोग शामिल हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की संजीदगी को देखते हुए डिविज़न पुलिस कमिश्नर को भी मामले की मजिस्ट्रियल जांच का हुक्म दिया है.

इसके अलावा एसएसपी देहात विक्रमजीत दुग्गल ने थाना इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह को सस्पेंड करते कर दिया है और एसपी (डी) गौरव तुर्रा की कयादत में 4 रुक्नी एसआईटी की तश्कील कर दी है. बताया यह भी जा रहा है कि मरने वालों के पोस्टमार्टम से पहले ही आखिरी रसूमात को अंजाम को दे दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बलविंदर कौर नाम की एक खातून को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस खातून से ही इतने लोगों ने शराब खरीदी थी. पुलिस ने बलविंदर कौर के खिलाफ दफा 304 के तहत मामला दर्ज किया है.

fallback

वहीं गांव वालों का इल्ज़ाम है कि यहां बहुत से घरों में गैर कानूनी शराब का कारोबार किया जाता है, जिसके बारे में पुलिस को पूरी जानकारी होने के बावजूद मुल्ज़िमीन की गिरफ्तारी नहीं होती. यही वजह है कि आज इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजनों की मांग है कि मुल्ज़िमीन के खइलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Trending news

;