Mosambi benefits: मौसंबी महिलाओं के लिए है उमदाह चीज; शरीर में जाकर करती है ये काम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1197501

Mosambi benefits: मौसंबी महिलाओं के लिए है उमदाह चीज; शरीर में जाकर करती है ये काम

Mosambi benefits: मौसमी खाने के कई फायदे हैं. यह शरीर की कई दिक्कतों को दूर करने का काम करती है. मौसमी को महिलाओं के लिए भी बहुत खास पाया जाता है. चलिए जानते हैं मौसंबी खाने के फायदे.

Mosambi benefits: मौसंबी महिलाओं के लिए है उमदाह चीज; शरीर में जाकर करती है ये काम

Mosambi benefits: मौसंबी शरीर की कई दिक्कतों के लिए फायदेमंद होती है. मौसंबी हर मौसम में मिलती है और लोग इसका जूस पीना खास तौर पर पसंद करते हैं. मौसमी खाने से स्किन और बालों से जुड़े फायदे होते हैं. आज गम आपको मौसंबी के फायदे बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि किन-किन तरहों से आप इसका सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.

मौसंबी के फायदे

मौसंबी स्किन को बनाए रखती है जवान

मौसंबी स्किन को बेहतर बनाए रखती है और रिंकल्स नहीं होने देती. मौसंबी में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर में जाकर कोलाजन प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. आपको बता दें कोलाजन स्किन को टाइट रखने और इसे हेल्थी बनाए रखने में मददगार होता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है यह शरीर में कम होने लगता है.

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है मौसंबी

मौसंबी में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखता है. जो लोग जल्द-जल्दी बीमार पढ़ते हैं उन लोगों को मौसंबी, संतरा और अंगूर जैसे फ्रूट का रोजाना सेवन करना चाहिए.

हार्ट डिसीज होने से रोकता है

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में हार्ट की बीमारी से सबसे ज्यादा लोगों की मौते होती हैं. मौसंबी हार्ट की दिक्कत होने से रोकती हैं. मौसंबी हार्ट की वॉल में होने वाले ब्लोकेज की संभावना को कम करत देता है.

किडनी में नहीं बनने देती पथरी

मौसंबी किडनी में पथरी नहीं बनने देती है. मौंसबी में सिटरिक एसिड पाया जाता है जो किडनी में बनने वाले क्रिस्टल को रोकता है. आपको बता दें आज के वक्त में बहुत से लोग पथरी की दिक्कत से परेशान हैं. जिन लोगों को पथरी की दिक्कत है उन रोगों को रोजाना मौसंबी का सेवन करना चाहिए.

कैसे करें सेवन

आप मौसंबी का सेवन फ्रूट सलाद में और जूस निकाल के कर सकते हैं. मौसंबी को आप नाश्ते के एक या दो घंटे बाद अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं या फिर इसे खाने के तुरंत बाद खा सकते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि मौसंबी खाने को पचाने में मददगार होती है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;