देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बच्चों में बीच-बचाव करने गई नूर की वहां मौजूद दबंगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी. जब पिटाई से नूर की हालत ज़्यादा खराब हो गई तो दबंग वहां से भाग खड़े हुए
Trending Photos
दीप चंद्र जोशी/मुरादाबाद: लॉकडाउन में छूट मिलते मुजरिमीन के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन छोटे-छोटे तनाज़ों में लोगों की जान जाने की वारदात सामने आ रही हैं. मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में दो पड़ोसी बच्चों के मामूली तनाज़े में मां की पीट-पीटकर कत्ल कर दिया गया. कत्ल के बाद दबंग मुल्ज़िम फरार भी हो गए. इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वारदात की इत्तेला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खातून महिला के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुल्ज़िमीन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. फिलहाल मुल्ज़िम फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
वारदात मझोला थाना इलाके के जयंतीपुर की है. यहां सखावत नाम का शख्स अपनी अहलिया नूर और 4 बच्चों के साथ रहता था. मंगल देर शाम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच पड़ोसी बच्चों के साथ उनका तनाज़ा हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बच्चों में बीच-बचाव करने गई नूर की वहां मौजूद दबंगों ने पिटाई करनी शुरू कर दी. जब पिटाई से नूर की हालत ज़्यादा खराब हो गई तो दबंग वहां से भाग खड़े हुए. पुलिस इत्तेला मिलते ही महिला को अस्पताल में दाखिल कराने पहुंची तो डॉक्टर्स ने उसे मुर्दा करार दिया.
Zee Salaam LIVE TV