Trending Photos
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 5 बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया. यह वारदात सनीचर देर रात लगभग 2 बजे की है. मकामी पुलिस को देहातियों से वारदात की जानकारी इतवार सुबह मिली. पुलिस ने इसके बाद राहती काम (रेस्क्यू ऑपरेशन) शुरू किया. भदोही पुलिस के मुताबिक यह वारदात जिले के गोपीगंज कोतवाली इलाके में पड़ने वाले जहांगीराबाद गांव के गंगा घाट की है.
पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद गांव की रहने वाली मंजू देवी सनीचर देर रात 2 बजे के करीब अपने दोनों बेटों और तीनों बेटियों को लेकर गांव के बगल से ही बहने वाली गंगा नदी के किनारे पर पहुंची. इसके बाद वह अपने सभी बच्चों को लेकर नदी की गहराई में उतर गईं. मंजू देवी ने बच्चों को तो नदी के बीचों-बीच छोड़ दिया और खुद तैरकर किनारे पर चली आई.
बच्चे नदी में ही रह गए और मंजू देवी अपने घर पहुंच गईं. मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि उसका अपने शौहर से अक्सर झगड़ा होता रहता था जिससे वह बेहद परेशान हो गई थीं. उन्होंने इसी गुस्से में यह कदम उठाया. मंजू देवी जब अपने बच्चों को लेकर गंगा घाट निकली उस वक्त उसका शौहर घर पर मौजूद नहीं था.
मंजू देवी के बच्चों का नाम वंदना (12 साल), रंजना (10 साल), पूजा ( 6 साल), शिव शंकर ( 8 साल), संदीप (5 साल) है जिनको वह गंगा नदी में बहा आई. वारदात की इत्तेला मिलने पर भदोही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस फोर्स भी उनके साथ मौके पर पहुंची और मकामी गोताखोरों की मदद से बच्चों की नदी में तलाश शुरू की लेकिन अभी तक बच्चों का पता नहीं लग सका है.
Zee Salaam Live TV