दुनिया का सबसे कीमती और भरोसेमंद रिश्ता मां और बच्चे का होता है. इस रिश्ते में अंधा प्यार और अटूट विश्वास होता है. 8 मई के दिन को दुनियाभर में मदर्स डे (Mothers Day 2022) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां से प्यार का इज़हार करते हैं और तोहफे भी देते हैं.
Trending Photos
Mothers Day Special: दुनिया का सबसे कीमती और भरोसेमंद रिश्ता मां और बच्चे का होता है. इस रिश्ते में अंधा प्यार और अटूट विश्वास होता है. 8 मई के दिन को दुनियाभर में मदर्स डे (Mothers Day 2022) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां से प्यार का इज़हार करते हैं और तोहफे भी देते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी मां के लिए एक से बढ़कर एक बातें लिखते हैं. इस पवित्र रिश्ते के दिन के मौके पर हम आपको एक जवान बेटे की तरफ से मां के लिए लिखी नज्म पेश कर रहे हैं. इस नज्म में शायर अपनी मां से कुछ शिकायतें कर रहा है और नज्म के आखिर में वो कहता है,"मुझसे अपनी जवानी ले वापस, बचपना मुझको लौटा दे, पालने में मुझे लिटा दे तू, फिर मुझे लाके इक खिलौना दे." शायऱ की इस नादान ख्वाहिश को पढ़ने के बाद इंसान कुछ देर के लिए सोचने जरूर मजबूर हो जाता है. पढ़ें पूरी नज्म
मां मुझे आज एक बात बता
तेरी हालत ये कैसी हो गई है
देख तस्वीर ये जवानी की
कैसे तू इतनी बूढ़ी हो गई है
सिलवटें पड़ गई हैं चेहरे पर
हो गई कम तेरी नज़र भी अब
जिस्म में भी नहीं रही ताक़त
झुक गई है तेरी कमर भी अब
जानता हूँ नहीं बताएगी
अपनी जिद की है तू बहुत पक्की
मुझको जल्दी किया बड़ा तूने
और खुद जल्द हो गयी बूढ़ी
बूढ़ी हो कर भी तू नहीं मानी
बाज़ आदत से क्यों नहीं आती
अब भी चीज़ें बचा के रखती है
पूरा खाना भी तू नहीं खाती
पाला पोसा जवां किया मुझको
अब मुहब्बत से देखती है मुझे
जानता हूँ मैं मामता तेरी
तूने अपनी जवानी दी है मुझे
तेरी आवाज़ में कड़क न रही
या बदल ही गया मिज़ाज तेरा
तेरे गुस्से में भी वो बात नहीं
क्या से क्या हो गया मिज़ाज तेरा
अब मैं स्कूल भी नहीं जाता
अब न तू डांटती न धमकाती
घर से रहता हूँ देर तक बाहर
अब तू अब्बा से कुछ नहीं कहती
मुझसे अपनी जवानी ले वापस
बचपना मेरा मुझको लौटा दे
पालने में मुझे लिटा दे तू
फिर मुझे लाके इक खिलौना दे
ZEE SALAAM LIVE TV