Historic: बिहार के साकिबुल गनी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाए 300 से ज्यादा रन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1102130

Historic: बिहार के साकिबुल गनी ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाए 300 से ज्यादा रन

Historic: साकिबुल गनी के कोच रहे बड़ा भाई फैसल गनी का कहना है कि ''साकिबुल गनी शुरु से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. कभी-कभी गलती करता और समझाने बताने पर तुरंत सुधार भी करता है.''

साकिबुल गनी

Historic: मो. महमूद आलम/मोतिहारी: बचपन का शौक जीवन का आधार बन गया है. बिहार के मोतिहारी के एक युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है. 

मोतिहारी नगर के अगरवा मुहल्ले के निवासी साकिबुल गनी ने मोतिहारी के एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब से अपने कैरियर की शुरुआत की. मुहल्ले के बच्चों के साथ साकिबुल गनी ने 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया. राज्य स्तरीय टीम के खिलाड़ी रहे बड़े भाई फैसल गनी के निर्देश में साकिबुल गनी ने क्रिकेट खेलना शुरु किया और आज रणजी में जगह बना कर यह मुकाम हासिल किया है. 

fallback

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 300 के बड़े स्कोर को खड़ा कर दुनिया का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बना है. कोलकाता में खेले जा रहे ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए सकीबुल ने 341 का स्कोर खड़ा किया है. 22 साल के साकिबुल गनी चार भाईयों मे सबसे छोटे हैं. साकिबुल गनी ने बड़े भाई फैसल गनी के निर्देशन में खेलते हुए सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं.

यह भी पढ़ें: मैदान में सरेआम कप्तान बाबर आज़म को डांटते दिखे वसीम अकरम, देखिए वायरल वीडियो

सफलता की एक और सीढ़ी पार करने पर साकिबुल गनी के परिवार के सदस्य खुश हैं. साकिबुल गनी की मां असमा खातून बताती हैं कि ''खेल से साकिबुल गनी का बचपन से लगाव था. परिवार के सभी सदस्य उसके शौक में मदद करते थे. पढ़ाई के बाद सिर्फ खेल के बाद भी परिवार का कोई सदस्य उसे रोका नहीं. साकिबुल गनी का बड़ा भाई फैसल उसे अपने साथ खेलाता और खेल के गुर सिखाता था.'' 

खुशी का इजहार करते हुए साकिबुल गनी के पिता मो. मनान गनी बताते हैं कि ''विश्व स्तर पर नाम को रौशन करें और चम्पारण मोतिहारी में सितारा बनें. परिवार के सभी सदस्य साकिबुल गनी की सफलता से खुश हैं. और आगे सफलता की ओर बढ़ें यही कामना है.''

साकिबुल गनी के कोच रहे बड़ा भाई फैसल गनी का कहना है कि ''साकिबुल गनी शुरु से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. कभी-कभी गलती करता और समझाने बताने पर तुरंत सुधार भी करता है.''

Video:

Trending news