MP सरकार ने इस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर बनाकर एक दिन में ही हटा दिया; मचा बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1071002

MP सरकार ने इस अभिनेता को ब्रांड एंबेसडर बनाकर एक दिन में ही हटा दिया; मचा बवाल

मंत्री द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जो भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो को ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्देश दिया गया है. 

रजा मुराद, फिल्म अभिनेता
रजा मुराद, फिल्म अभिनेता

भोपालः जाने-माने फिल्म अभिनेता रजा मुराद (Acgtor Raza Murad) को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आदेश पर शुक्रवार को भोपाल नगर निगम स्वच्छता अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ पद से हटा दिया गया (Raza Murad Saced from Brand Ambassador of Cleaniness Campaign of Bhopla Municipal Corporation). मुराद को एक दिन पहले ही ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. सिंह ने अपने निजी सहायक के जरिए भोपाल नगर निगम के आयुक्त को शुक्रवार को लिखे पत्र में मुराद की नियुक्ति आदेश को तत्काल निरस्त करने का निर्देश दिया है.

सरकारी आदेश में क्या लिखा है ?
पत्र में कहा गया है, ‘‘मंत्री (भूपेंद्र सिंह) के संज्ञान में आया है कि नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए फिल्म कलाकार रजा मुराद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. जबकि ब्रांड एंबेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाना जाना चाहिए जिसने स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो या भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो.’’ पत्र में आगे कहा गया, ‘‘अतः उक्त संबंध में मंत्री द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने एवं किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति जो भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, ऐसे व्यक्ति संस्था को ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्देश दिया जाता है.’’ 

मुझसे बड़ा भोपाली कोई नहीं हो सकताः मुराद 
हालांकि, मुराद ने बताया कि वह शहर से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि उनके तमाम यहां रिश्तेदार यहां के रहने वाले हैं और उनकी स्कूली शिक्षा भोपाल में हुई है. मुराद ने कहा, ‘‘मुझसे बड़ा भोपाली कोई नहीं हो सकता क्योंकि मेरी मां, पत्नी और परिवार के कई अन्य सदस्य भोपाल से हैं. मैंने अपनी स्कूली शिक्षा यहां के कैम्ब्रिज स्कूल से पूरी की है. मैं शहर, इसकी सड़कों, इसकी विशेष भाषा, चाय, पान, गुटखा से अच्छी तरह वाकिफ हूं. इसलिए यह आरोप कि मैं शहर की संस्कृति को नहीं जानता, इसका कोई आधार नहीं है.’’ 

सेवाएं नहीं चाहते हैं तो ऐसा ही हो, क्योंकि वे मालिक हैं
रजा मुराद ने सवाल किया, ‘‘दूसरा, मंत्री ने यह भी कहा कि ब्रांड एंबेसडर ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसने ‘स्वच्छता’ के क्षेत्र में सराहनीय काम किया हो लेकिन जब आप मुझे साबित करने का मौका नहीं देते हैं तो आप निर्णय कैसे ले सकते हैं कि मैंने कुछ नहीं किया है.’’ मुराद ने यह भी कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को शहर के चैक इलाके में लोगों से ठोस और गीले कचरे को अलग-अलग रखने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मंत्री मेरी सेवाएं नहीं चाहते हैं तो ऐसा ही हो, क्योंकि वे मालिक हैं.’’ 

मुसलमान होने की वजह से हटाया गयाः कांग्रेस 
भोपाल नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में काम करने वाले 110 लोग बृहस्पतिवार को स्वच्छता दूत के रुप में चुने गए थे. इस बीच, कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुराद को ब्रांड एंबेसडर की सूची से हटाया जाना ‘‘संघी सोच’’ है. कांग्रेस प्रवक्ता के. के. मिश्रा ने ट्वीट में कहा, ‘‘मुराद को ब्रांड एंबेसडर पद से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने हटाया, शायद अपराध यह होगा कि वह मुसलमान हैं. संघी सोच किस स्तर की है?’’ 

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;