सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की स्कीम फिर से शुरू की जा रही है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज 12वीं जमात के नताजों का ऐलान किया है. लेकिन ऐलान से पहले ही सूबे के वज़ीरे आला सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने टॉपर्स तलबा को लैपटॉप देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी सीएम और सीएमओ ने ट्वीट कर दी.
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने की स्कीम फिर से शुरू की जा रही है. इस स्कीम के तहत सूबाई हुकूमत मेधावी स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए देगी.
मध्यप्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय करने की योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए रु. 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
हालांकि लैपटॉप किन छात्रों को दिया जाएगा और इसके लिए क्या क्राइट एरिया होगा. इसको लेकर अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की जानिब से 12वीं 2020 परीक्षा का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर आज जारी कर दिए गए हैं.
Zee Salaam LIVE TV