Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2669988

Abu Azmi controversial statement:अबू आजमी के समर्थन में उतरे सपा MP इमरान मसूद ने कह दी बड़ी बात

MLA Abu Azmi: अबू आजमी के औरंजेबी की तारीफ वाली बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने अबू आजमी के समर्थन में बड़ी बात कह दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Abu Azmi controversial statement:अबू आजमी के समर्थन में उतरे सपा MP इमरान मसूद ने कह दी बड़ी बात

Abu Azmi controversial statement:समाजवादी नेता और विधायक अबू आजमी ने गुजिश्ता रोज औरंगजेब की तारीफ करते हुए एक बयान दिया था. उस बयान के बाद  शिवसेना के कई नेताओं ने अबू आजमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच माहाराष्ट्र के बीजेपी माइनॉरिटी सेल ने आजमी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने आबू आजमी का बचाव करते हुए दलील दिया है कि जिस चश्मे से औरंगजेब को देखा जा रहा है, उसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि आज-कल के फिल्मों में औरंगजेब को जिस तरह से दिखाया जा रहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही उन्होंने काहा कि फिल्म में सचाई को दिखाया जाए.

लोग बदले अपनी नजरिया
दरअसल, अबू आजमी ने हाल ही में औरंगजेब को अच्छा बादशाह बताते हुए कहा था कि वह एक बेहतर बादशाह के साथ एक अच्छे प्रशासक भी थे. इस बयान के बाद महाराष्ट्र के कई थानों में अबू आजमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. साथ ही महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजमी पर देशद्रोह का मुदमा चलाने की मांग की थी. औरंगजेब की तारीफ पर विवाद होने के बाद मुल्क की राजनीति दो धड़ों में बट गई है. सपा के सांसद इमरान मसूद ने अबू आजमी का बचाव करते हुए कहा कि औरंगजेब 49 सालों तक हिंदुस्तान के बादशाह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुगल दौर में सबसे ज्यादा हिंदू मंत्री औरंगजेब के शासनकाल में ही थे. उन्होंने आगे कहा कि आज औरंगजेब को जिस नजरिये से देखा जा रहा है, उसकी कोई जरूरत नहीं है.

मुगल लुटेरे नहीं थे
सपा सांसद इमरान मसूद ने औरंगजेब द्वारा मंदिरों को तोड़े जाने पर कहा कि हम सिर्फ मंदिरों को तोड़ने वाली घटना पर जोर दे रहे है, औरंगजेब ने जो मंदिरे बनवाई उनपर बात क्यों नहीं कर रहे हैं? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं शिवा जी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ. उन्होंने आगे कहा कि इताहास में लड़ाईयां सत्ता के लिए हुई हैं, न कि धर्म को लेकर. मुगलों के लुटेरे होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि मुगल यहां से कुछ लूट कर नहीं ले गए. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के वंशज कलकत्ता के गलियों में बर्तन मांज रहे हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

मौलाना ने किया था समर्थन
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने आबू आजमी के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि भारत आजाद मुल्क है यहां हर लोगों को अपनी विचार रखने की आजादी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमें समाज को तोड़ने पर नहीं बल्कि जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए.

अबू आजमी की बढ़ सकती है मुश्किलें
गौरतलब है कि सपा विधायक अबू आजमी पर शेवसेना के सांसद नरेश महस्के ने एफआईआर दर्ज करवाया था. बता दें, अबू आजमी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302, 356 (1) और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कानून के  जानकारों का मानना है कि इस मामले में अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ सकती है.

About the Author

TAGS

Trending news