PM Panchayat Chunav Date: राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले चरण के चुनाव नतीजों का ऐलान 28 जून को, दूसरे चरण के परिणाम की घोषणा 3 जुलाई को और तीसरे चरण की 11 जुलाई को किया जाएगा.
Trending Photos
)
भोपाल: मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐालान किया. एमपी पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा और पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी. दूसरे मरहले के लिए वोटिंग 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी. मतगणना वोटिंग वाले दिन हो जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले चरण के चुनाव नतीजों का ऐलान 28 जून को, दूसरे चरण के परिणाम की घोषणा 3 जुलाई को और तीसरे चरण की 11 जुलाई को किया जाएगा. वहीं सरपंच के चुनाव के नतीजों का ऐालान 14 जुलाई को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुत्ता घुमाते IAS के बाद असम की महिला IAS की तस्वीर हो रही वायरल, जानिए पूरा मामला
राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जिला पंचायत के 875, जनपद पंचायत सदस्य 6771, सरपंच 22921, पंच 3 लाख 63 हजार 736 पदों पर चुनाव होंगे. वहीं, राज्य की 91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2022 तक पूरा होगा. इन पंचायतों का चुनाव बाद में अलग से किया जाएगा.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगी. वोटिंग केलिए मतदाताओं को पहचान पत्र लाना होगा. स्ट्रॉन्ग रूम पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. आयोग मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसका नंबर 107552551076 रहेगा. हर जिले में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी. तारीख के ऐलान के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी और यह सिर्फ पंचायत क्षेत्र में लागू रहेगी और शहरी इलाकों में इसका प्रभाव नहीं रहेगा.
Zee Salaam Live TV: