मुंह बोली बहन की शादी में माही जरा हटके, साक्षी ने लगाए थे ठुमके, रॉयल ड्रेस में दिखे थे धोनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam729473

मुंह बोली बहन की शादी में माही जरा हटके, साक्षी ने लगाए थे ठुमके, रॉयल ड्रेस में दिखे थे धोनी

साल 2018 में बिजनेसमैन नमित सोनी की बेटी पूर्णा की शादी हुई थी. इंदौर में उनका रिसेप्शन रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के पूरे परिवार के साथ इंदौर पहुंचे थे. 

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

इंदौर: कैप्टन कूल के नाम से फेमस हुए महेंद्र सिंह धोनी अपनी जिंदगी में जितना क्रिकेट को अहमियत देते हैं, उतना ही रिश्तों को भी मानते हैं. उनका मध्य प्रदेश के इंदौर से खासा नाता है. यहां उनकी ज़िंदगी की ऐसी डोर जुड़ी है, जिसके लिए धोनी अपने पूरे परिवार के साथ खिंचे चले आए थे और वो डोर है बिजनेसमैन नमित सोनी की बेटी पूर्णा, जिसे माही अपनी बहन मानते हैं. पूर्णा पटेल और साक्षी धोनी पुरानी और काफी क्लोज फ्रेंड्स भी हैं. पूर्णा अक्सर साक्षी के साथ स्टेडियम में मैच देखने जाती हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

साल 2018 में बिजनेसमैन नमित सोनी की बेटी पूर्णा की शादी हुई थी. इंदौर में उनका रिसेप्शन रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के पूरे परिवार के साथ इंदौर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर जब धोनी ब्लैक टी-शर्ट में नज़र आए तो उन्हें देखने के लिए फैन्स का जमावड़ा लग गया था.  इस शादी में शामिल होने लिए धोनी इतने जोश में थे कि उन्होंने इंग्लैंड में 3 मैचों की टी-20 और वन-डे सीरीज खेलने के बाद आराम भी नहीं किया और सीधा इंदौर पहुंच गए.  

इंदौर पहुंचकर धोनी ने हर फंक्शन में शिरकत की थी. प्रोग्राम में धोनी की पत्नी साक्षी ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने मेरे ख्वाबों में जो आए पर परफॉर्म भी किया था. रिस्पेशन के दिन माही का पूरा परिवार शाही अंदाज़ में नजर आया था. वेडिंग रिसेप्शन में साक्षी पिंक लहंगे में नजर आई थीं, जबकि धोनी ने सफेद रंग का कुर्ता पहना था. दोनों का अंदाज़ अलग नज़र आ रहा था. जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था.

 

Trending news

;