हज 2021 को लेकर केंद्रीय मंत्री नकवी ने की जायज़ा बैठक, वैक्सीनेशन पर दिया जोर
Advertisement

हज 2021 को लेकर केंद्रीय मंत्री नकवी ने की जायज़ा बैठक, वैक्सीनेशन पर दिया जोर

इस बैठक में सऊदी अरब में भारत के सफीर डा. औसाफ सईद, जेद्दा में कौंउसल जनरल ऑफ इंडिया शाहिद आलम, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर वीडियो कॉन्फ्ऱेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज हज हाउस मुंबई में हज 2021 के सिलसिले में जायज़ा बैठक की सदारत की. बैठक में हज की तैयारियों को लेकर तफसीली चर्चा की गई. इसके अलावा, कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम को लेकर कौमी सतह पर पड़े पैमाने पर आगाही मुहिम चलाने पर चर्चा की गई.

इस बैठक में सऊदी अरब में भारत के राजदूत डा. औसाफ सईद, जेद्दा में कौंउसल जनरल ऑफ इंडिया शाहिद आलम, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर वीडियो कॉन्फ्ऱेंसिंग के जरिए से शामिल हुए. बैठक में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ एम ए खान और दूसरे अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Bihar: HDFC बैंक में बड़ी लूट, 1 करोड़ 19 लाख रुपये लेकर फरार हुए लुटेरे

 

बैठक में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, .'भारत ने हज 2021 के सिलसिले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं लेकिन कोरोना वबा के मद्देनजर, हज के सफर के सिलसिले में भारत, सऊदी अरब सरकार के फैसले के साथ रहेगा.'

मुख्तार अब्बास नकवी ने ये भी कहा कि,  'इसके अलावा भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सिनेशन मुहिम को लेकर खदशात और अफवाहों को दूर करने के लिए कई समाजी, तालीमी संगठनों की जानिब से कौमी सतह पर पड़े पैमाने पर आगाही मुहिम चलाई जा रही है.'

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बीवी ने इमरान हाशमी के गाने पर किया डांस, फैंस के साथ पति ने किया कमेंट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि, इसको लेकर रियासत की हज कमेटियां, वक्फ बोर्ड, वक्फ से जुड़े तालीमी इदारे, केंद्रीय वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन और दूसरे कई सामाजिक और तालीमी संगठन देश के दूर दराज क्षेत्रों, गांवों आदि में जागरूकता अभियान चलाएंगे.
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salaam Live TV:

Trending news