मुंबई: राजभवन के 16 मुलाज़िमीन में कोरोना की तस्दीक, 100 लोगों का किया गया था टेस्ट
Advertisement

मुंबई: राजभवन के 16 मुलाज़िमीन में कोरोना की तस्दीक, 100 लोगों का किया गया था टेस्ट

अभी तक 55 से 57 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है बाकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं और 16 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है.

मुंबई: राजभवन के 16 मुलाज़िमीन में कोरोना की तस्दीक, 100 लोगों का किया गया था टेस्ट

मुंबई: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और दिन-ब-दिन मरीज़ों की तादाद में इज़ाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र राजभवन के 16 मुलाज़िमीन में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई है.

इस खबर के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राजभवन के करीब 100  मुलाज़िमीन के टेस्ट किए गए थे. जिनमें से अभी तक 55 से 57 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है बाकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं और 16 लोगों में कोरोना की तस्दीक हुई है.

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है. गुज़िश्ता 24 घंटों में सूबे के कोरोना ग्राफ में सबसे बड़ा इज़ाफा दर्ज किया गया है. यहां सनीचर को 8,139 नए कोरोना के नए मरीज़ आए हैं. इसी के साथ सूबे में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,46,600 हो गए हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news