शराब के ठेके खुले तो मुनव्वर राना को लगी गोश्त की तलब, ट्वीट कर CM योगी से की ये मांग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam676995

शराब के ठेके खुले तो मुनव्वर राना को लगी गोश्त की तलब, ट्वीट कर CM योगी से की ये मांग

लॉकडाउन के तीसरे मरहले में शराब की दुकानें खुलने के बाद अब नॉन वेज खाने की चाहत रखने वालों की तलब बढ़ गई है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

लखनऊ: लॉकडाउन के तीसरे मरहले में शराब की दुकानें खुलने के बाद अब नॉन वेज खाने की चाहत रखने वालों की तलब बढ़ गई है. मशहूर शायर मुनव्वर राना ने वज़ीरे आला योगी आदित्यनाथ से गुज़ारिश की है कि मीट की दुकानों को खोला जाए.

मंगल को ट्वीट करते हुए शायर मुनव्वर राना ने लिखा, ''योगी जी शराब पीने वालों को शराब पिलवाइए लेकिन हम लोगों को भी गोश्त खाने दीजिए. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में हुकूमत को नसीहत देते हुए एक शेर भी कहा है कि " कम से कम इंसाफ़ का दामन ना छोड़ो हाथ से, मैं नहीं कहता कि तुम मेरी तरफ़दारी करो".

खास एजेंडे के तहत दुकाने बंद: मुनव्वर राना
ज़ी मीडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यूपी में गोश्त की दुकानें एक खास एजेंडे के तहत नहीं खोली जा रही हैं. मीट शॉप न खोलने का मकसद मुस्लिमों को टारगेट करना और परेशान करना है. मुनव्वर राना ने इल्ज़ाम लगाया, ''उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ इम्तियाज़ी सलूक किया जा रहा है. जब पूरे मुल्क में गोश्त की दुकानें खुल रही हैं तो फिर उत्तर प्रदेश में CM योगी ने क्यों बंद करा रखी हैं? शराब पीने वाले रेप करेंगे लेकिन इस राज में वह गुनाह नहीं है." उन्होंने पूछा कि गोश्त खाने पर पाबंदी क्यों? उन्होंने आगे कहा, ''आप योगी हैं भगवान के करीब हैं फिर आप नाइंसाफी क्यों कर रहे हैं? योगी जी को इंसाफ करना चाहिए.''

जान बचा लीजिए, खाने-पीने के लिए जिंदगी पड़ी है: BJP
उत्तर प्रदेश बीजेपी के साबिक सद्र लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रद्देअमल देते हुए कहा कि मैं मुनव्वर राना की बात से मुत्तफिक नहीं हूं. पहले जान बचा लीजिए, कोरोना से बच लीजिए, खाने-पीने के लिए तो जिंदगी पड़ी है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शराब के ठेके खोले जाने की भी मुखालिफत की है. उन्होंने कहा कि मैं शराब की दुकानें खोलने की हिमायत भी नहीं करता. ठेकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल नहीं कर रहे हैं. शराब ठेके खोलना कोरोना से हमारी लड़ाई को कमज़ोर कर सकता है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;