चुनाव आयोग ने जारी की दिल्ली नगर निगम चुनाव की अधिसूचना; इस माह में होंगे मतदान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1105530

चुनाव आयोग ने जारी की दिल्ली नगर निगम चुनाव की अधिसूचना; इस माह में होंगे मतदान

MCD Election: पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचित किया है कि दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल में होंगे और बुधवार से मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित करने की शुरूआत हो जाएगी. आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,250 निर्धारित की गई है.

आयोग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ‘‘आम आदमी, राजनीतिक दलों और सभी संबद्ध लोगों की सूचना के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल 2022 में होने का कार्यक्रम है.’’ दिल्ली में तीन नगर निगम हैं-उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम. पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों में सत्ता में है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;