मस्जिदें और इदगाहें सुनसान पड़ी हैं. लोगों ने अपने घरों में रहकर ही नमज़ अदा की और घर में रह कर अपने परिवार के साथ ही ईद मना रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज मुल्क भर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में पिछले सालों की तरह रौनक नहीं है. मस्जिदें और इदगाहें सुनसान पड़ी हैं. लोगों ने अपने घरों में रहकर ही नमज़ अदा की और घर में रह कर अपने परिवार के साथ ही ईद मना रहे हैं.
Karnataka: People in Hubli offer #EidUlFitr prayers at their residence, due to COVID19 lockdown. All mosques remain closed in view of the lockdown. pic.twitter.com/KvZmLCcvzc
— ANI (@ANI) May 25, 2020
कोरोना महामारी के चलते कई त्योहारों समेत ईद का त्योहार भी फीका पड़ गया है. ईद के मौके पर तमाम मुस्लिम तंज़ीमों और उलेमाओं ने मुस्लिम तबके से अपील है कि वो ईद का त्योहार बेहद सादगी व घरों में रहकर ही मनाएं. साथ कोरोना को लेकर मेहकमा सेहत के ज़रिए जारी की गई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए ईद का त्योहार मनाया जाए. अपने आस पास के गरीब और मुस्तहिक लोगों का भी ख्याल रखने को कहा है.
Tamil Nadu: Mosques remain closed in Rameswaram for devotees amid the fourth phase of the #CoronavirusLockdown. People offer #EidUlFitr prayers at their residence. pic.twitter.com/7eVNq9LxC9
— ANI (@ANI) May 25, 2020
जमीयत उलमा-ए-हिंद के कौमी सदर मौलाना अरशद मदनी (Maulana Arshad Madani) ने भी कहा था कि ईद की नमाज़ भी जुमा की नमाज़ की तरह अदा की जा सकती है, अगर किसी जगह इसके भी इम्कानात नहीं हैं तो ईद की नमाज़ के बजाय चाश्त की नमाज़ अलग-अलग अदा करने की गुंजाइश है.
Zee Salaam Live TV