जम्मू कश्मीर हमला: इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, जारी किया खत, कहा- और होंगे हमले, ये लोग हैं निशाना
Advertisement

जम्मू कश्मीर हमला: इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, जारी किया खत, कहा- और होंगे हमले, ये लोग हैं निशाना

खत में आगे लिखा,"कथित डोमिसाइल कानून की आड़ में आबादी का अनुपात बदलने के लिए किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी. 

जम्मू कश्मीर हमला: इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, जारी किया खत, कहा- और होंगे हमले, ये लोग हैं निशाना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल यूरोप और अफ्रीका (Foreign diplomats visit) के करीब 20 राजनयिकों की टीम श्रीनगर पहुंची हुई है. वहीं सोनवर इलाके में एक होटल मालिक पर हमला से हड़कंप मच गया है. इस हमले की ज़िम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली है. संगठन खत जारी कर आगे और भी हमले करने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: बारात में बज रहा था बैंड-बाजा और अचानक दूल्हे को लेकर भाग गई घोड़ी, देखिए VIDEO

आतंकवादी संगठन की जानिब से जारी किए गए खत में लिखा,"आज तारीख 17 फरवरी 2021 को मुस्लिम जांबाज़ फोर्स से वाबस्ता मुजाहिदीन ने दुर्गा नगर डल गेट श्रीनगर में कृष्णो होटल के मालिक पर हमले की ज़िम्मेदारी कुबूल की है और आइंदा और हमले करने के हुक्म भी जारी किए हैं."

fallback

खत में आगे लिखा,"कथित डोमिसाइल कानून की आड़ में आबादी का अनुपात बदलने के लिए किसी को भी इजाज़त नहीं दी जाएगी. गैर मुल्की यानी हिंदुस्तानी शहरियत को कोई भी शख्स डोमिसाइल लेने वाला हर शख्स हमारा अगला टार्गेट होगा."

यह भी पढ़ें: जब हदीस का अपमान करने पर रिहाना को मांगनी पड़ी थी माफी, मस्जिद से निकाल दिया था बाहर

उन्होंने खत में आगे कहा,"जायदाद खरीदने वाला दलाली करने वाला हमारा निशाना होगा. मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ऑपरेशन में शामिल मुजाहिदीन के लिए इनाम को ऐलान किया है. "

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news