CAA की मुखालिफत नहीं की तो हुई पिटाई, मुस्लिम ख़्वातीन का इल्ज़ाम
Advertisement

CAA की मुखालिफत नहीं की तो हुई पिटाई, मुस्लिम ख़्वातीन का इल्ज़ाम

यूपी के अलीगढ़ में आधा दर्जन से ज्यादा मुस्लिम ख्वातीन ने सीएए मुखालिफ रैलियों में शिरकत के लिए मारपीट का इल्जाम आयद किया. मुतास्सिरा ख्वातीन ने एसएसपी आफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि मुजाहिरों में शामिल होने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है

CAA की मुखालिफत नहीं की तो हुई पिटाई, मुस्लिम ख़्वातीन का इल्ज़ाम

नई दिल्ली : शहरियत तरमीमी एक्ट की मुखालिफत को लेकर हो रहे मुल्कभर में मुज़ाहिरे चल रहे हैं इसी बीच एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है.यूपी के अलीगढ़ में आधा दर्जन से ज्यादा मुस्लिम ख्वातीन ने सीएए मुखालिफ रैलियों में शिरकत के लिए मारपीट का इल्जाम आयद किया... मुतास्सिरा ख्वातीन ने एसएसपी आफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि मुजाहिरों में शामिल होने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह इल्ज़ाम लगाया कि मुज़ाहिरे में शामिल होने के लिए उनके साथ मार पीट भी की जा रही है..हालांकि एसएसपी ने मामले की तफ्तीश के बाद जांज का यकीन दिलाया है.

इन ख़्वातीन ने कुछ लोगों का नाम लेते हुए बताया कि मुज़ाहिरीन ने उनके ऊपर शाहजमाल में चल रहे CAA मुखालिफत रैली में शामिल होने का दबाव बना रहे थे. मना करने पर मुज़ाहिरीन ने इनके साथ मारपीट की और इस दौरान मुल्क मुखालिफ नारे भी लगाए.ख़्वातीन की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने मुताल्लका थाने को पूरे मामले की तहकीक की हिदायत दी है.. उन्होने यकीन दिलाया कि जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी 

शहरियत तरमीमी एक्ट के मुखालिफत में चल रहे मुज़ाहिरों की कहानी परत दर परत एक के बाद एक खुलती नजर आ रही हैं. इससे कब्ल भी सीएए मुखालिफ एहतेजाज को  लेकर इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. कुछ दिनों कब्ल एक वीडियो में ..ख्वातीन के दरमियान रूपये तकसीम होते हुए दिखाया गया था  हांलाकि ऑफिशियली तौर पर अभी तक इसकी तस्दीक नहीं हो सकी है कि ये वीडियो वाकई अलीगढ़ का है या फिर कहीं और का

Trending news