यहां कुछ मुस्लिम नौजवानों ने दंगाइयों से एक मंदिर को बचाने के लिए ह्यूमन चेन बनाई और दंगाइयों को मंदिर के पास आने से रोक दिया.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में नागवार फेसबुक पोस्ट को लेकर एक तरफ जहां गोलियां चल रही थी, दुकानें, गाड़ियां जलाई जा रही थीं वहीं दूसरी जानिब हिंदुस्तान का असली चेहरा भी देखने को मिला. यहां कुछ मुस्लिम नौजवानों ने दंगाइयों से एक मंदिर को बचाने के लिए ह्यूमन चेन बनाई और दंगाइयों को मंदिर के पास आने से रोक दिया. इसके कई वोडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरस हो रहैं और कई सियासी हस्तियों ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया है.
#WATCH Karnataka: A group of Muslim youth gathered and formed a human chain around a temple in DJ Halli police station limits of Bengaluru city late last night, to protect it from arsonists after violence erupted in the area. (Video source: DJ Halli local) pic.twitter.com/dKIhMjQh96
— ANI (@ANI) August 12, 2020
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दंगाई मंदिर को निशाना बनाने के लिए आगे की और बढ़ते नज़र आ रहे हैं लेकिन कुछ मुस्लिम नौजवानों ने ह्यूमन चेन बनाकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
Those who incited and perpetrated the #bangaloreriots must be found, arrested & given exemplary punishment. But they are not to be equated with an entire community any more than thugs & vigilantes represent all Hindus. This also happened in Bangalore: https://t.co/TCrfo6kU7k
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 12, 2020
सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि इस वारदात में जो लोग भी कुसूरवार हैं उनको गिरफ्तार कर सख्त सज़ा दी जाए लेकिन बेंगलुरु में कुछ ऐसा भी हुआ है जिसे देखा जाना चाहिए.
Zee Salaam LIVE TV