साबिक वज़ीरे आज़म राजीव गांधी के कत्ल की मुजरिम ने जेल में की खुदकुशी की कोशिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam715107

साबिक वज़ीरे आज़म राजीव गांधी के कत्ल की मुजरिम ने जेल में की खुदकुशी की कोशिश

याद रहे कि राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में तमिलनाडु में इंतखाबी मुहिम के दौरान बम धमाका करके कत्ल कर दिया गया था. उसके बाद पुलिस की जांच में नलिनी पकड़ी गई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: साबिक वज़ीरे आज़म राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के कत्ल के जुर्म में उम्रकैद की सज़ा काट रही नलिनी ने जेल में खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि गुज़िश्ता रात उसका जेल में बंद दूसरी कैदी के साथ झगड़ा हुआ था. फिलहाल उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था. नलिनी का जिससे झगड़ा हुआ था. वह भी उम्र कैद की सजा में बंद है. उस कैदी ने झगड़े की शिकायत जेलर से की. जिसके बाद नलिनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की.

याद रहे कि राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में तमिलनाडु में इंतखाबी मुहिम के दौरान बम धमाका करके कत्ल कर दिया गया था. उसके बाद पुलिस की जांच में नलिनी पकड़ी गई. जिसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई. तब से नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में बंद 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;