PM Narendra Modi Bhashan: PM मोदी का बड़ा ऐलान- दिवाली तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915596

PM Narendra Modi Bhashan: PM मोदी का बड़ा ऐलान- दिवाली तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज

PM Narendra Modi Address to Nation LIVE Updates: वज़ीरे आज़म मोदी अवाम से कोरोना बोहरान पर बात कर रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी अभी कौम को संबोधित (PM Narendra Modi address to nation) कर रहे हैं. मुल्क में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, जिससे रियासतों ने जुज़वी कर्फ्यू में छूट देना शुरू किया है. ऐसे में वज़ीरे आज़म मोदी का कौम के नाम संबोधन अहम है.

दिवाली तक तय मिकदार में जरूरतमंदों को फ्री में मिलेगा राशन
वज़ीरे आज़म गरीब अन्न योजना के तहत पीएम मोदी ने एक दूसरा बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया गया कि पहले मई और जून में फ्री राशन की बात कही गई थी. लेकिन अब इस मंसूबे को दिवाली तक आगे बढ़ाया जा रहा है. 

वज़ीरे आज़म ने कहा कि आज सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. वबा के इस वक्त में, हुकूमत गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है. यानि नवंबर तक 80 करोड़ से ज्यादा देशवासियों को, हर महीने तय मिकदार में मुफ्त अनाज मुहेया होगा.

वैक्सीन पर अफवाह ना फैलाया जाए
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. वे लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इनसे हुश्यार रहने की जरूरत है. कई जगह कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया है. हमें अलर्ट भी रहना है और बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते रहना है. हम सब इस जंग में जीतेंगे. भारत इस जंग में जीतेगा. ऐसा मुझे पूरा भरोसा है.

21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में मिलेगी वैक्सीन
वज़ीरे आज़म ने कहा कि 21 जून सोमवार से मुल्क की हर रियासत में 18 साल की उम्र के ऊपर के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी.

पीएम ने अपने संबोधान के दौरान कहा कि पतह हासिल करने वाला आपदा आने पर उससे परेशान होकर हार नहीं मानते हैं बल्कि सब्र करते हैं, कोशिश करते हैं और उसपर जीत हासिल करते हैं. कोरोना से लड़ाई में मुल्क भर में लोगों ने आपसी सहयोग और दिन रात मेहनत की है. आने वाले रास्ते भी सहयोग से मजबूत होगा. हम वैक्सीन हासिल करने की रफ्तार को बढ़ाएंगे और वैक्सीनेशन मुहिम को और तेज़ करेंगे. भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार आज भी दुनिया में बहुत तेज है. अनेक विकसित देशों से तेज हैं. कोविन प्लेटफॉर्म की दुनिया में चर्चा हो रही है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news