नवाब मलिक ने NCB पर फिर साधा निशाना, बोले- वानखेड़े की सालभर में जाएगी नौकरी, जाना होगा जेल
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को निशाना बनाते हुए नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मरकज़ी हुकूमत ने खास तौर से वानखेड़े (Sameer Wankhede) को एजेंसी में नियुक्त किया था.
मुंबई: महाराष्ट्र हुकूमत में वज़ीर मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार एनसीबी (NCB) पर निशाना साध आ रहे हैं. गुरुवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर एनसीबी टीम के पहुंचने पर एक बार फिर उन्होंने सवाल उठाए हैं.
उन्होंने एनसीबी (NCB) पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एजेंसी का दौरान ये बस सब पब्लिसिटी और दबाव बनाने के लिए है. एनसीबी के अधिकारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. कोविड-19 के दौरान पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव गई थी. इनके परिवार के लोग भी मालदीव गए, दुबई भी गए. क्यों मालदीव गए, जब पूरी फिल्म इंजस्ट्री वहां थी. शायद उगाही की डील करने के लिए ये मालदीव गए थे.
ये भी पढ़ें: Exclusive: शोएब अख्तर ने की ZEE News की तारीफ, Rohit-Virat को लेकर दिया बड़ा बयान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को निशाना बनाते हुए नवाब मलिक ने दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मरकज़ी हुकूमत ने खास तौर से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था. मलिक ने वानखेड़े को ‘बोगस’ अधिकारी करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक बार सबूत बाहर आ जाएं तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह सकते. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को “झूठे मामले” में फंसाया.
इस बीच, महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे-पाटिल ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ किसी भी तरह की जांच का आदेश देने का ''कोई सवाल ही नहीं'' है. पाटिल ने नागपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि उनके साथी राकांपा नेता और राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने अधिकारी के बारे में क्या कहा है, वह इस बारे में जानकारी लेंगे.
ये भी पढ़ें: Mumbai Drugs Case: Ananya Pandey से पूछे NCB ने यह 12 Questions, कल फिर होगी पूछताछ
मलिक ने वानखेड़े की मालदीव और दुबई की यात्राओं को लेकर भी सवाल खड़े किए. इस बीच, वानखेड़े ने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह कभी दुबई नहीं गए. हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार से इजाज़तच लेने के बाद अपने परिवार के साथ मालदीव की यात्रा करने की बात कही.
गौरतलब है कि वानखेड़े की किायत में कुछ दिन पहले एनसीबी ने मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर मादक पदार्थ बरामद किया और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया था.
नवाब मलिक का दावा है कि पोत से कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी का मामला झूठा है और सिर्फ व्हाट्सऐप संदेशों के आधार पर गिरफ्तारी की गई. नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी इस साल जनवरी में मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे पिछले महीने जमानत दे दी गई.
Zee Salaam Live TV: