नवाब मलिक को ED दफ्तर ले गए अधिकारी; अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले में पूछताछ जारी
Advertisement

नवाब मलिक को ED दफ्तर ले गए अधिकारी; अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले में पूछताछ जारी

Nawab Malik Underworld Link Case:  ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है.

नवाब मलिक को ED दफ्तर ले गए अधिकारी; अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले में पूछताछ जारी

मुंबई: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे. जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए. 

दरअसल, अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.

एजेंसी ने 10 मकामों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam  Live TV:

Trending news