बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अहलिया आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन से तलाक की मांग की है और साथ ही अपनी ज़िंदगी के लिए उनसे मेंटेनेंस की का भी मुतालिबा किया है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड अदाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqi) की अहलिया के ज़रिए नवज़ुद्दीन को भेजे गए तलाक के नोटिस पर नवाजुद्दीन के भाई शमास सिद्दीकी (Shamas Siddiqui) से Zee Media ने राब्ता करने की कोशिश की. जिसके बाद शमाज सिद्दीकी ने रिप्लाई किया और कहा कि उन्हें इस लीगल नोटिस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, न्यूज़ देखकर उन्हें पता चला है कि इस तरह का कोई लीगल नोटिस भेजा गया है, क्योंकि यह पूरी तरह से लीगल मैटर है इसलिए वह फिलहाल अपनी कोई भी राय नहीं रखना चाहते हैं.
बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अहलिया आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन से तलाक की मांग की है और साथ ही अपनी ज़िंदगी के लिए उनसे मेंटेनेंस की का भी मुतालिबा किया है. आलिया सिद्दीकी ने Zee Media से हुई बात में इसकी तस्दीक की है. कि उनकी शादी में दिक्कतें थीं और वह इसे आगे नहीं बढ़ा सकती हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन दोनों के बीच हकीकत में क्या मसायल थे.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं. उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि इसके पीछे बुनियादी तौर पर नवाज़ुद्दीन और उनके भाई हैं. आलिया के वकीन बताया कि 7 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के ज़रिये नवाजुद्दीन को कानूनी नोटिस भेजा था. हालांकि, नवाजुद्दीन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Zee Salaam Live TV