बीजापुर: नक्सलियों ने जवान का बेरहमी से किया कत्ल, मां-बाप भी हुए ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam704807

बीजापुर: नक्सलियों ने जवान का बेरहमी से किया कत्ल, मां-बाप भी हुए ज़ख्मी

जवान फरसेगढ़ में मुआविन गार्ड के ओहदे पर तैनात था. जवान सोमारू पोयाम मेडिकल लीव पर माटवाड़ा मे मौजूद अपने घर था.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मुआविन गार्ड की बेरहमी से कत्ल कर दिया. करीब 50 की तादार में आए नक्सलियों ने देर रात तकरीबन 10 बजे माटवाड़ा रिहाइश में सोमारू पोयाम का कत्ल की वारदात को अंजाम दिया. जवान फरसेगढ़ में मुआविन गार्ड के ओहदे पर तैनात था. जवान सोमारू पोयाम मेडिकल लीव पर माटवाड़ा मे मौजूद अपने घर था.

नक्सलियों ने जवान को 6 तीर मारे फिर टंगिये से उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया. वारदात में मुआविल गार्ड के वालिद और मां को भी शदीद चोट आई है. जांगला थाना इलाके में हुई इस वारदात की तस्दीक एसपी कमलोचन कश्यप ने की है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;