हिंदुस्तानी मीडिया को मिल रही धमकियों पर चिंता जाहिर करते हुए NBA ने कहा कि समाज के एक जमात में फैल रही इस नफ़रत रखने वाले लोगों की NBA बहुत नापसंद करता है
Trending Photos
नई दिल्ली : हिंदुस्तानी मीडिया को धमकी देने वाले मौलाना अली क़ादरी की मुख़ालिफत में आया 'न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन' (NBA).तबलीगी जमात के अमीर मौलाना साद के हिमायत में आकर मौलाना अली कादरी ने मीडिया को धमकी दी थी. जिसके बाद न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन' (NBA) ने इस धमकी को संजीदगी से लिया है. एनबीए' की ओर से एक ख़त जारी किया है जिसमें पिछले कुछ दिनों में मीडिया के कोरोना वायरस (Coronavirus) के इजाफे में तबलीगी जमात के रोल की सच्चाई दिखाई थी.इस घटना के बाद से ही Zee Media समेत दूसरे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के खिलाफ भी धमकी भरी बातें कही जा रही हैं.
जमात की सच्चाई को हजम नहीं कर पाने वाले लोग ज़ी मीडिया और दूसरे न्यूज़ चैनल्स के एंकर्स और रिपोर्टर्स को व्हाट्सऐप . टिकटॉक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें खास तबके के कुछ लोग टीवी न्यूज़ एंकर्स का नाम लेकर उनको और उनके चैनल्स को धमकी दे रहे हैं.
इस तरह की धमकियों पर चिंता जाहिर करते हुए NBA ने कहा कि समाज के एक जमात में फैल रही इस नफ़रत रखने वाले लोगों की NBA बहुत नापसंद करता है. वह हुकूमत और कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों से इन एंटी सोशल एलीमेंट्स के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की अपील करता है.
NBA ने बयान जारी कर ऐसे मज़गबी एलीमेंट्स को इस तरह की धमकियों से दूर रहने के लिए कहा है और न्यूज चैनल्स के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी भी करने से मना किया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे लीडर सामने आएं और कोरोना वायरस को फैलाने में तबलीगी जमात के रोल को लेकर अपना रुख साफ करें।
बात दें कि मौलाना अली कादरी ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा कि जमात के खिलाफ साजिश बंद नहीं हुई तो TV रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. अली कादरी ने कहा कि TV चैनल पर मौलाना साद का नाम इज्जत से लो, मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बंद करो.बता दें तबलीगी जमात के अमीर मौलाना साद ने मरकज़ में प्रोग्राम का इनेकाद किया था.