जानिए देश में क्या हैं औरतों पर जुल्म के आंकड़े? हर दिन लुटी 74 महिलाओं की इज्ज़त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam987292

जानिए देश में क्या हैं औरतों पर जुल्म के आंकड़े? हर दिन लुटी 74 महिलाओं की इज्ज़त

2018 में महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले जुल्म के कुल 378326 मामले, 2019 में 405326 और 2020 में 371503 मामले दर्ज किए गए

जानिए देश में क्या हैं औरतों पर जुल्म के आंकड़े? हर दिन लुटी 74 महिलाओं की इज्ज़त

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020 में देश में हत्याओं में इज़ाफ़ा हुआ है. वहीं अगर महिलाओं के खिलाफ़ अपराधों को देखें तो वह 2019 के मुकाबले कम हुए हैं. रिपोर्ट में लिखा गया है कि 2020 में राजस्थान और दिल्ली में रेप के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हत्याएं हुईं.

महिलाओं के खिलाफ़ अपराधों के कुल मामलों में सबसे ज्यादा मामले 1,11,549 पति या रिश्तेदार के ज़रिए की गई क्रूरता के थे और 62,300 मामले अपहरण के थे. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यानी 2020 में हर रोज़ रेप के तकरीबन 74 मामले और साल में कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए.

2018 में महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले जुल्म के कुल 378326 मामले, 2019 में 405326 और 2020 में 371503 मामले दर्ज किए गए. अगर आंकड़ों को देखा जाए तो 2019 के मुकाबले देश में महिलाओं के खिलाफ़ अपराध कम हुए हैं.

रिपोर्ट का डेटा बताता है कि पीड़िताओं में से 25,498 जवान और 2655 नाबालिग हैं। 2019 में रेप के 32,033, 2018 में 33,356, 2017 में 32,559 और 2016 में 38,947 मामले थे.

पिछले साल राजस्थान में रेप के कुल 5,310 मामले और उत्तर प्रदेश में कुल 2,769 मामले दर्ज किए गए वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो रेप के कुल 997 मामले दर्ज किए गए.

रिपोर्ट में देखा जाए तो 19 मेट्रों शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर दिल्ली और दूसरे नंबर पर चेन्नई में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दिल्ली में तकरीबन 2,45,844 मामले दर्ज किए गए तो वहीं चेन्नई में 88,388 मामले दर्ज किए गए.

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हत्याओं के मामलों के एक फीसद का इज़ाफ़ा हुआ है. 2020 में हत्याओं के कुल 29,193 मामले दर्ज किए गए. इनमें से उत्तर प्रदेश में हत्याओं के 3779 मामले दर्ज किए गए वहीं बिहार में 3,150, महाराष्ट्र में 2,163, मध्य प्रदेश में 2,101 और पश्चिम बंगाल में 1948 मामले दर्ज किए गए.

Trending news