Coronavirus: टूट गए सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में सामने आए 11 हज़ार के करीब नए मरीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam694657

Coronavirus: टूट गए सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में सामने आए 11 हज़ार के करीब नए मरीज़

मुल्कभर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और आज पिछले सभी 24 घंटो वाले रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वज़ारते सेहत के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 10,956 नए मरीज़ सामने आए हैं. जबकि 396 लोगों की मौत हुई है.  10956 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 297535 पहुंच गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और आज पिछले सभी 24 घंटो वाले रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वज़ारते सेहत के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटो में 10,956 नए मरीज़ सामने आए हैं. जबकि 396 लोगों की मौत हुई है. 

10956 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 297535 पहुंच गई है. जिनमें से 147195 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 141842 रह गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 8498 पहुंच गई है. 

बता दें कि हिंदुस्तान इस इस वक्त दुनिया सबसे ज्यादा कोरोना मुतास्सिर मुल्कों की फहरिस्त में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. सिर्फ एक ही दिन में हिंदुस्तान ने स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है.  यह जानकारी 'वर्ल्डमीटर' (Worldmeter) में दी गई है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;