नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं, मेडल ना जीतने पर कही ये बात
Advertisement

नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं, मेडल ना जीतने पर कही ये बात

सोमवार को नीरज चोपड़ा जब टोक्यो से भारत लौटे तो उनका जबरदस्त इस्तकबाल किया गया. लेकिन ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के मन में शायद एक कसक रह गई थी और इसी कसक का इज़हार उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान किया.

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem, File Photo

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा हालिया दिनों हर जगह सुर्ख़ियों में हैं. 2008 के बाद भारत ने किसी व्यक्तिगत मुक़ाबले का गोल्ड जीता है. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

सोमवार को नीरज चोपड़ा जब टोक्यो से भारत लौटे तो उनका जबरदस्त इस्तकबाल किया गया. लेकिन ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के मन में शायद एक कसक रह गई थी और इसी कसक का इज़हार उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान किया.

एक भीरतीय टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) पर अपने खयालात का इज़हार करते हुए कहा कि, 'अगर नदीम भी मेडल जीत लेते तो अच्छा रहता. एशिया का नाम हो जाता.'

ये भी पढ़ें: इस मुगल शासक के नाम पर रखा Kareena Kapoor ने दूसरे बेटे का नाम! रह जाएंगे हैरान

मुस्तकबिल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी
नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद इख्तितामी करीब से ठीक पहले नीरज और अरशद नदीम दोनों मिले थे. ऐसे में वे क्या बातें कर रहे थे, इस पर नीरज चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने मुझे हंसते हुए मुबारकबाद दी. मैंने कहा कि वे अपने मुल्क की ड्रेस पहनकर मजबूत दिख रहे हैं. उसने अच्छा प्रदर्शन और मैंने उसे मुस्तकबिल के लिए शुभकामनाएं दीं. पाकिस्तान को 1992 के बाद से ओलंपिक में मेडल नहीं मिला है.

गौरतलब है कि टोक्यो में (Tokyo Olympics) जेवलिन थ्रो के क्वालिफ़ाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा अपने ग्रुप में पहले मकाम पर थे, तो अरशद नदीम अपने ग्रुप में टॉप पर. लेकिन फ़ाइनल में अरशद बेहतर नहीं कर पाए और 84.62 मीटर थ्रो करके पांचवें मकाम पर आए.

ये भी पढ़ें: Azam Khan और बेटे को Supreme Court ने दी राहत, इस मामले में मिली जमानत

याद रहे कि जब नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम फ़ाइनल में पहुंचे थे, तो इन दोनों की एक तस्वीर ख़ूब वायरल हुई थी. वो तस्वीर थी 2018 के एशियाई खेलों की. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी दिख रही है. उस वक्त भी इस तस्वीर ने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थी. 2018 एशियाई खेलों में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था, जबकि अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news