कोरोना के चलते स्थगित हुई NEET 2021 की परीक्षा, केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
Advertisement

कोरोना के चलते स्थगित हुई NEET 2021 की परीक्षा, केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट

नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021) 18 अप्रैल 2021 को होनी थी लेकिन कोविड के मद्देनजर हालात ठीक नहीं होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते जहां 10वीं और 12वीं के एग्जाम टल गए या रद्द हो गए हैं वहीं अब नीट परीक्षा (NEET PG 2021 Postponed) को भी स्थगित करने का फैसला किया गया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के ज़रिए यह जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें: एक और पुलिस वाले के साथ मारपीट का VIDEO VIRAL, हेड कान्स्टेबल को 8-9 लोगों ने पीटा

नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021) 18 अप्रैल 2021 को होनी थी लेकिन कोविड के मद्देनजर हालात ठीक नहीं होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री ने हालांकि नई तारीख का ऐलान नहीं किया है. हालांकि NEET 2021 की परीक्षा के लिए तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं. NBE ने 14 अप्रैल को NEET PG एडमिट कार्ड (NEET PG 2021 Admit Card) भी जारी कर दिए थे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news