Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1176096

मंदिर में भक्ति गीत बजाने पर पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या; स्पीकर पर बढ़ा था विवाद

घर में बने मंदिर में भक्ति गीत बजाने पर पड़ोस में रहने वाले  शख्स ने ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उसकी बात न मानने पर पड़ोसी ने उसपर हमला कर दिया. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

अहमदाबादः गुजरात के मेहसाणा जिले में एक घर के अंदर बने मंदिर में भक्ति गीत बजाने को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तीन मई को जिले के मुदार्दा गांव में हुई घटना के सिलसिले में छह मुल्जिमों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अफसर चावड़ा ने बताया कि ठाकोर परिवार ने अपने घर के अंदर एक छोटा सा मंदिर बना रखा था, जिसमें लगे स्पीकर को लेकर हुए विवाद के बाद मुल्जिमों ने कथित तौर पर जसवंत ठाकोर और उनके बड़े भाई अजित पर डंडों से हमला कर दिया.

पड़ोसी ने स्पीकर पर जताया था ऐतराज 
अजित की शिकायत की शिकायत की बुनियाद पर 4 मई को मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि ठाकोर परिवार ने मुदर्दा गांव में अपने घर के अहाते में देवी मेल्दी का एक छोटा सा मंदिर बना रखा है. 3 मई की शाम को अजित ने मंदिर में चिराग जलाकर भक्ति गीत बजाना शुरू किया. एक अन्य ग्रामीण सदाजी ठाकोर स्पीकर के इस्तेमाल से परेशान होकर उनके घर आकर इस बात पर ऐतराज जताया. जब अजीत ने स्पीकर की आवाज पहले से ही कम होने की बात कही तो सदाजी, जयंती ठाकोर और वीनू ठाकोर समेत पांच दीगर लोगों ने उसपर हमला कर दिया.  

एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर 
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को एक एंबुलेंस में मेहसाणा के सिविल अस्पताल पहुंचाया.अधिकारी ने कहा कि भाइयों को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीत का इलाज चल रहा है.

Add Zee News as a Preferred Source

Zee Salaam Live Tv embed

TAGS

Trending news