दिल्ली के 300 स्कूलों में बनेगी नेकी की दीवार, जानिए क्या है इसको शुरू करने का मकसद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1079991

दिल्ली के 300 स्कूलों में बनेगी नेकी की दीवार, जानिए क्या है इसको शुरू करने का मकसद

'नेकी की दीवार' या 'काइंडनेस वॉल' प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंदों की मदद भी होगी और स्कूल के बच्चों के सामने मिसाल भी पेश होगी जिससे वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने हाल ही में एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ मिल कर एक पहल की है, जिसके तहत दिल्ली के 300 सकूलों की बाउंड्री पर 'नेकी की दीवार' बनाई जाएगी. इस दीवार पर साफ कपड़े, खाना और दूसरी जरूरी चीजें रखी जाएंगी. इन चीजों को कोई भी जरूरतमंद ले सकता है. इस दीवार पर कोई भी शख्स अपनी मर्जी से कोई भी सामान रख सकता है.

'नेकी की दीवार' या 'Kindness Wall' प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंदों की मदद भी होगी और स्कूल के बच्चों के सामने मिसाल भी पेश होगी जिससे वे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi में जल्द हटाए जाएंगे Corona प्रतिबंध? CM केजरीवाल ने किया ये बड़ा ऐलान

अक्सर लोगों के कपड़े छोटे हो जाते हैं. यह कपड़े अच्छे होते हैं. लोग इसे इस्तेमाल भी नहीं करते और उसे फेंक भी नहीं पाते. ऐसे में नेकी की दीवार पर लोग यह कपड़े रख सकते हैं. इस कड़ाके की सर्दी में जिसको भी जरूरत होगी वह जा कर इन कपड़ों को ले सकता है. अगर कोई शख्स कुछ दान करना चाहे तो वह यहां रख सकता है. यह लोगों की मर्जी पर निर्भर करेगा कि वह दान करे या यहां से चीजें उठा ले.

यह दीवार इस हिसाब से बनाई जाएगी कि उसमें कुछ डब्बे होंगे और कई सारे हुक होंगे. इस हुक पर नए या पुराने कपड़े दान करने वाले लोग कपड़े टांग देंगे. अगर कोई दूसरी चीज देना चाहे तो वह उसे डब्बे में रख सकता है. इससे जरूरतमंद आसानी से चीजों को ले सकते हैं. नेकी की दीवार से बच्चों को मदद करना तो सिखाया ही जाएगा साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वह मदद लेने वाले की पहचान को भी गुप्त रखें ताकि उसे शर्म न आए.

Video:

Trending news

;