Nepal Air Plane Crash: ट्विनइंजन विमान ने रविवार को पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद एयर कंट्रोल सिस्टम से संपर्क टूटने की वजह से विमान लापता हो गया था.
Trending Photos
Nepal Air Plane Crash: ट्विनइंजन विमान ने रविवार को पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद एयर कंट्रोल सिस्टम से संपर्क टूटने की वजह से विमान लापता हो गया था.
Nepal Tara Air Plane Crash: नेपाल में रविवार को लापता हुए तारा एयर के विमान का मलबा मिल गया है. इसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है. प्लेन का मलबा मुस्तांग इलाके के कोबन में मिला है. ये विमान रविवार को हादसे का शिकार हुआ था.
Rescue effort to search plane of Tara Air is resumed.... Sent from Viber https://t.co/o7gHku9WU4 pic.twitter.com/nIkuICtHXj
— NASpokesperson (@NaSpokesperson) May 30, 2022
दरअसल, ट्विनइंजन विमान ने रविवार को पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद एयर कंट्रोल सिस्टम से संपर्क टूटने की वजह से विमान लापता हो गया था. इस में जहाज में चार भारतीय में सवार थे.
ख़राब मौसम की वजह से विमान की तलाश में देरी हुई. हालांकि, रविवार शाम ही विमान को लोकेट कर लिया गया था और ये मुस्तांग के कोवांग में मिला था. अब विमान का मलबा भी मिल गया है.
Crash site: Sanosware, Thasang-2, Mustang pic.twitter.com/OcN93N1Qyb
— NASpokesperson (@NaSpokesperson) May 30, 2022
ये भी पढ़ें: IPL Final: गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से चटाई धूल, हार्दिक की कप्तानी ने दिखाया कमाल
नेपाली सेना के प्रवक्ता ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, "तलाशी और बचाव अभियान में लगे जवान विमान के क्रैश साइट तक पहुँच गए हैं. उन्होंने इसके साथ दुर्घटनाग्रस्त विमान की एक तस्वीर भी साझा की.
गौरतलब है ति इस विमान में सवार चार भारतीय मुंबई के रहने वाले थे. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चारों लोग एक परिवार के थे, जिनकी पहचान अशोक कुमार, त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वैभ त्रिपाठी के तौर पर हुई है. चार भारतीयों के अलावा, दो जर्मनी और 13 नेपाली नागरिक भी थे. इसके साथ ही तीन क्रू सदस्यों सहित कुल 22 लोग विमान में मौजूद थे.
Zee Salaam Live TV: