ओमिक्रॉन के मामले 1800 पार, Corona पर आई ये अच्छी खबर; जानिए अपने राज्य का हाल
Advertisement

ओमिक्रॉन के मामले 1800 पार, Corona पर आई ये अच्छी खबर; जानिए अपने राज्य का हाल

Omicron Cases in India: सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 568 दर्ज किए गए हैं, दूसरे नंबर पर दिल्ली 382 मामलों के साथ है. हालांकि, ओमिक्रॉन के 766 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

ओमिक्रॉन के मामले 1800 पार, Corona पर आई ये अच्छी खबर; जानिए अपने राज्य का हाल

नई दिल्ली: देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं. 

कौन-से राज्य टॉप पर
मरकज़ी वज़ारते सेहत के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए वैरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.

कोरोना की ताज़ा सूरते हाल
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना की मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि जेरे इलाज मरीजों की तादाद बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ राजस्थान सरकार की पहल, पिछले साल के मुकाबले इतना बदल गया

कोरोना की रिकवरी रेट राहत बख्शने वाली
आंकड़ों के मुताबिक 124 और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,82,017 हो गई है. उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.49 फीसदी हैं जबकि कोविड-19 से सेहत होने की राष्ट्रीय दर 98.13 फीसदी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 26,248 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.24 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.05 फीसदी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, कल बिना मास्क के थी की रैली

रोज़ाना मरने वालों की फीसदी नुमायां कमी
देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 146.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
(इनपुट- भाषा के साथ भी)

Zee Salam Live TV:

Trending news