मसूद अजहर के भतीजे उमर फारुक और अदील डार के अलावा हमले में शामिल दहशथगर्दों के बीच बातचीत और व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स भी शामिल है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पुलवामा हमले की जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 5000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है और चार्जशीट में 20 दहशतगर्दों के नाम हैं. जैश सरगना मसूद अज़हर (Masood Azhar) और रऊफ असगर मसूद का नाम भी चार्जशीट में शामिल है.
मसूद अजहर के भतीजे उमर फारुक और अदील डार के अलावा हमले में शामिल दहशथगर्दों के बीच बातचीत और व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स भी शामिल है. पाकिस्तान से इंटरनेशनल बॉर्डर के ज़रिये आरडीएक्स लाए जाने की पूरी साजिश की डिटेल चार्जशीट में है.
NIA ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के मुल्ज़िम बिलाल अहमद कुचे को 8 जुलाई को गिरफ्तार किया था. बिलाल अहमद की गिरफ्तारी कश्मीर के पुलवामा से हुई है. गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने बिलाल को जम्मू की स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया था और अदालत ने 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया. बिलाल अहमद इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 7वां मुल्ज़िम है.
बिलाल अहम पुलवामा मे आरा मशीन चलाता है और सीआरपीएफ पर हमले से पहले दहशतगर्द अदील अहमद डार और बाकी दहशतगर्दों को अपने घर में पनाह देने में मदद की थी और बाद में ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) जो कि दहशथगर्दों को मदद पहुंचाने का काम करते है, से मिलवाया था.
इतना ही नहीं बिलाल ने दहशतगर्दों को महंगे मोबाइल फोन ले कर दिए जिनके ज़रिए दहशतगर्द पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आकाओं से बातचीत करते थे. बिलाल के दिलाए मोबाइल से ही अदील अहमद डार का एक वीडियो बनाया गया जो CRPF पर हमले के बाद वायरल किया गया.
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को CRPF काफिले पर दहशतगर्दाना हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.
Zee Salaam LIVE TV