जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में 40 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में 40 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी

सूत्रों ने कहा कि कम से कम 40 जगहों पर तलाशी चल रही है. हाल के दिनों में एनआईए ने दो अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में 40 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी

नई दिल्ली: नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर तलाशी ली. जांच से जुड़े एनआईए के एक अफसर ने कहा कि एजेंसी सीआरपीएफ के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में कई जगहों पर तलाशी कर रही है.

जराए ने बताया कि डोडा, बडगाम, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, गांदरबल, शोपियां, राजौरी समेत अन्य जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन छापों में एनआईए ने कई आपत्तिजनक चीजें बरादम की हैं.

हालांकि, अभी अफसर मामले की जानकारी साझा करने पर चुप्पी साधे हुए हैं. एजेंसी के एक सूत्र ने कहा कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्यों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है.

सूत्रों ने कहा कि कम से कम 40 जगहों पर तलाशी चल रही है. हाल के दिनों में एनआईए ने दो अलग-अलग मामलों में अलग-अलग जगहों पर तलाशी ली है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

NIA ने इससे पहले 31 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की थी. एनआईए कश्मीर में आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में बिहार से दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा, पहले से गिरफ्तार एक आतंकवादी के आवास पर भी अधिकारियों ने छापा मारा था. ये छापे भी लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकी संगठन से भी संबंधित थे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news