IT फाइल करने की तारीख़ में हुआ इज़ाफा, Corona से निपटने के लिए पैकेज का ऐलान भी होगा जल्द
Advertisement

IT फाइल करने की तारीख़ में हुआ इज़ाफा, Corona से निपटने के लिए पैकेज का ऐलान भी होगा जल्द

कोरोना वायरस की महामारी के बीच वज़ीरे खज़ाना निर्मला सीतारमण ने मुल्कवासियों को एक राहत दी है. दरअसल माली साल 2018-19 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है

IT फाइल करने की तारीख़ में हुआ इज़ाफा, Corona से निपटने के लिए पैकेज का ऐलान भी होगा जल्द

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के बीच वज़ीरे खज़ाना निर्मला सीतारमण ने मुल्कवासियों को एक राहत दी है. दरअसल माली साल 2018-19 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न में हुई देरी पर लगने वाले जुर्माने को भी 12% से कम कर 9% कर दिया गया. आधार-पैन लिंक करने की तारीख़ भी बढ़ाकर 30 जून कर दी गई. 'विवाद से विश्वास' की स्कीम की तारीख़ भी 30 जून तक बढ़ाई गई. 

वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान कहा कि सभी तरह की फाइनेंशियल फाइलिंग की मीआद 29 जून तक बढ़ा दी गई है. मार्च-अप्रैल-मई की GST रिटर्न की तारीख़ भी बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है. इतना ही नहीं, कंपनसेशन स्कीम का मुतबादल चुनने की आखिरी तारीख भी 30 जून कर दी गई है. जिनका टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, उन्हें लेट फीस भी नहीं देनी होगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए जल्द ही राहती पैकेज का भी ऐलान किया जाएगा, जिस पर अभी काम चल रहा है. 

वज़ीरे खज़ाना सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम यह नहीं चाहते कि इंपोर्टर और एक्सपोर्टर के दरमियान कोई दिक्कत हो. 30 जून तक कस्टमर क्लियरेंस की सहूलत भी 24 घंटे कर दी गई है.

Zee Salaam Live TV

Trending news