बख्तियार खिलजी के नाम पर है, पटना का बख्तियारपुर शहर; नीतीश ने कहा, फिर भी नहीं बदला जाएगा नाम
भाजपा के एक विधायक ने बख्तियारपुर शहर का नाम बदलकर ’’नीतीश नगर’’ कुछ और रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे फिलहाल नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है.
पटनाः भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में शहरों, जिलों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का अभी ट्रेंड चल रहा है. योगी सरकार ने पिछले चार सालों में मुगलसराय रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद, अलीगढ़ और फैजाबाद जैसे जिलों के नाम बदलकर क्रमशः पंडित दीन दयाल उपाधयाय रेलवे स्टेशन, प्रयागराज, हीरा नगर और आयोध्या जैसे हिंदी नाम रख दिए हैं.कई और शहर अभी योगी के निशाने पर हैं जिनके नाम बदले जाने हैं.
ऐसे में बिहार की सत्ता में नीतीश कुमार के जदयू के साथ सहयोगी भाजपा के विधायकों की हसरतें भी जाग उठती है. बिहार के कई भाजपा नेता और विधायक कई स्थानों के नाम बदलना चाहते हैं. उन्हीं में से एक नाम है बख्तियारपुर का. भाजपा के एक विधायक ने इस शहर का नाम बदलकर कुछ और रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे फिलहाल नीतीश कुमार ने न सिर्फ खारिज कर दिया है बल्कि इस तरह की मांग करने वालों की खिचाई भी की है.
लुटेरा था बख्तियारपुर खिलजी, इसलिए बदलना चाहिए शहर का नाम
बिहार के पटना जिले में शहर से लगभग 50 किमी दूर बख्तियारपुर शहर है. यहां बख्तियारपुर नाम का एक रेलवे जंकशन भी है. यह स्टेशन दिल्ली और कोलकाता मेन रेल लाइन के बीच पड़ता है. भाजपा से जुड़े कुछ नेताओं और विधायकों का मानना है कि बख्तियारपुर का नाम गुलाम वंश के शासक कुतबुद्दीन ऐबक के सैन्य जनरल बख्तियार खिलजी के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने प्राचीन भारत के मशहूर नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया था. खिलजी लुटेरा था इसलिए शहर का नाम बदलना चाहिए.
बख्तियारपुर का नाम बदलकर रखा जाए ‘‘नीतीश नगर’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने अभी हाल ही मांग की थी कि बख्तियारपुर का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह एक लुटेरे शासक के नाम पर रखा गया है. यह बख्तियारपुर की जनता का अपमान है. ठाकुर ने नाम बदलकर एक नया नाम भी सुझाया था. भाजपा विधायक ने हाल में पटना में मीडियाकर्मियों से कहा था कि चूंकि बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म स्थान है इसलिए इसका नाम बदलकर ‘‘नीतीश नगर’’ कर दिया जाना चाहिए.
कुछ लोग बिना मतलब की बात करते रहते हैंः नीतीश
सोमवार को ‘‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब नीतीश कुमार से भाजपा विधायक की बख्तियारपुर का नाम बदलकर ‘‘नीतीश नगर’’ करने की मांग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ये सब फालतू बात है, बख्तियारपुर का नाम क्यों बदला जायेगा? बख्तियारपुर मेरा जन्म स्थान है, लेकिन इसका नाम क्यों बदलना चाह रहे हैं लोग?’’ उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर के बारे में कुछ लोग बिना मतलब की बात करते रहते हैं. यहां ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.
Zee Salaam Live Tv