पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि हमें तलबा से बड़ी तादाद में एप्लीकेशन मिल चुके हैं जिनको लेकर एक्सल शीट तैयार की जा रही है
Trending Photos
नोएडा: कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में फंसे माइग्रेंट मजदूरों, कामगारों और तलबा को उनके घर वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑडिटोरियम में 1 मई जुमे को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की कयादत में मीटिंग इनेकाद की गई. इस मीटिंग में माइग्रेंट मजदूरों और तलबा को वापस उनके रियासत भेजने को लेकर स्ट्रेटेजी तैयार की गई.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि हमें तलबा से बड़ी तादाद में एप्लीकेशन मिल चुके हैं जिनको लेकर एक्सल शीट तैयार की जा रही है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में मूवमेन्ट प्लान, तलबा की मेडिकल स्क्रीनिंग समेत सभी ज़रूरी तैयारी व वर्क प्लान समय से तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के जो कामगार व माइग्रेंट मजदूर क्वारंनटीन किए गए थे और 14 दिन पूरे कर चुके हैं उन्हें भी उनके रियासत भेजे जाएगा.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जो माइग्रेंट कामगार दूसरी रियासतों के हैं उनकी लिस्ट यूपी हुकूमत और उस रियासत के नोडल अधिकारी को भेज दी जाएगी. इस संबंध में आगे जो भी गाइडलाइन मिलेगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि लॉकडाउन के हालात का जायजा लेने के लिए सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर एफआईआर दर्ज करने और बॉर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये गए हैं.
Live TV