उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे में एक भी नए केस सामने नहीं आए. रियासत में मरीजों की मौजूदा तादाद 37
Trending Photos
देहरादून: हिंदुस्तान में कोरना वायरस से मुतास्सिरीन की तादाद 13,387 हो गई है.वज़ारते सेहत की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें से 11201 एक्टिव और 1749 मरीज ठीक हुए हैं.कोरोना से मुल्क में कुल 437 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वज़ारते सेहत के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौते हुई हैं.
इसी सिम्त में उत्तराखंड से एक अच्छी ख़बर सामने आई है. रियासत में पिछले 48 घंटों में कोरोना को लेकर एक भी नया पॉज़टिव केस सामने नहीं आया है. अब तक आई ख़बर के मुताबिक रियासत में जुमे की रात को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश और प्राइवेट लैब्स से टोटल 186 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. उत्तराखंड के सेहत महकमा के अपर सेक्रेट्री युगल किशोर पंत ने भी इस बात कि तस्दीक़ करते हुए बताया कि रियासत के अलग-अलग जिलों से 186 सैंपल्स कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे और इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अपर सेक्रेट्री युगल किशोर पंत ने कहा कि उत्तराखंड से अभी तक कुल 2593 सैंपल्स कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 2210 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 37 मरीजों में कोरोना वायरस की तस्दीक़ हुई है. इनमें से 9 मरीज सेहतमंद होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीते जुमे की रात को रियासत के 6 दूसरे जिलों से कुल 161 सैंपल्स कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजे गए हैं और अगले कुछ दिनों में इनकी भी रिपोर्ट आ जाएगी.
बता दें कि मुल्क में कोरोना से असरात की रेट 4.37 फीसद है वहीं उत्तराखंड में यह रेट 1.8 फीसद है. जिससे इस बात का अंदाज़ लगाया जा सकता है कि मुल्क में कोरोना वायरस के असरात को फैलने से रोकने के लिए मरकज़ी तथा रियासती हुकूमतों की ओर से किए गए उपायों का पॉज़िटिव रिज़ल्ट दिखने लगा है. मुल्क में मुतास्सिरीन मरीजों के ठीक होने की तादाद में इजाफा हुआ है.
Watch Zee Salaam Live TV