नये कानून से बदला नियम, अब बार-बार नहीं लगानी होगी आधार कार्ड की कॉपी
Advertisement

नये कानून से बदला नियम, अब बार-बार नहीं लगानी होगी आधार कार्ड की कॉपी

फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ अजय भूषण पांडेय के मुताबिक एजेंसियों को आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आधार एक्ट की बुनियाद पर ऐसा किया गया है. इसमें यूज़र की निजी जानकारियों की सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा गया है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अब आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराने के झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. हालांकि ये कुछ जगहों के लिए ही होगा. इंश्योरेंस और सिक्योरिटी एजेंसी, स्टॉक मार्केट भी KYC (Know Your Customer)  के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं मांगेगी. बल्कि UIDAI की बुनियाद आथेंटिकेशन सर्विस का इस्तेमाल करेंगी. यानी अब आपके वेरीफिकेशन के लिए आधार की फोटोकॉपी नहीं बल्कि नंबर देना होगा. बाकी जांच एजेंसी खुद ही UIDAI से करवा लेंगी. प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इसकी इजाज़त दी है. 

फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ अजय भूषण पांडेय के मुताबिक एजेंसियों को आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आधार एक्ट की बुनियाद पर ऐसा किया गया है. इसमें यूज़र की निजी जानकारियों की सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा गया है.

इसके अलावा वेरीफिकेशन का काम रियल टाइम हो सकेगा और e-KYC के ज़रिए ट्रांजैक्शन की कॉस्ट भी घटेगी. ऐसे में छोटे कस्टमर्स को बड़ी आसानी होगी क्योंकि उन्हें आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी नहीं देनी होगी. इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) और सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) कानून पर अमल की निगरानी करेंगी. वहीं से मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों को पकड़ने और तफ्तीश करने में भी बहुत आसानी होगी.

यह हैं वो कंपनियां या इदारे जहां आपको फोटो कॉपी नहीं देनी होगी

- Bombay Stock Exchange Limited 
- National Securities Depository Limited 
- Central Depository Services (India) Limited 
  CDSL Ventures Limited 
- NSDL Database Management Limited 
- NSE Data and Analytics Limited 
- CAMS Investor Services Private Limited 
- Computer Age Management Services Private Limited 
- Link Intime India Pvt. Ltd.
- Bajaj Allianz Life Insurance Company Limited
- Bharti AXA Life Insurance Company Limited
- Exide Life Insurance Company Limited
- HDFC Life Insurance Company Limited
- ICICI Prudential Life Insurance Company Limited
- India First Life Insurance Company Limited
- Max Life Insurance Company Limited
- PNB Metlife India Insurance Company Limited
- SBI Life Insurance Company Limited
- Future Generali India Life Insurance Company Limited
- Reliance Nippon Life Insurance Company Limited
- Aegon Life Insurance Company Limited
- Shriram Life Insurance Company Limited
- Aditya Birla Sun Life Insurance Company Limited
- Pramerica Life Insurance Limited
- Kotak Mahindra Life Insurance Company Limited
- Star Union Dai-ichi Life Insurance Company Limited
- IDBI Federal Life Insurance Company Limited
- Edelweiss Tokio Life Insurance Company Limited
- Canara HSBC Oriental Bank of Commerce Life Insurance Company Limited
- Kotak Mahindra General Insurance Company Limited
- Future General India Insurance Company Limited
- Acko General Insurance Limited
- Royal Sundaram General Insurance Company Limited
- SBI General Insurance Company Limited
- HDFC Ergo General Insurance Company Limited
- Apollo Munich Health Insurance Company Limited
- Manipal Cigna Health Insurance Company Limited
- Religare Health Insurance Company Limited

Trending news