पाकिस्तान से भारत की हार के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को मजहब की बुनियाद पर ट्रोल किया गया था, जिसकी कोहली ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी, लेकिन बाद में कोहली को ही निशाना बनाया जाने लगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ( VIRAT KOHLI) के परिवार को उनके बयान की वजह से धमकियां मिल रही है. टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) में भारत की पाकिस्तान के हाथों हुई हार के बाद विराट कोहली की नौ महीने की बेटी को बलात्कार तक की ऑनलाइन धमकियां ( Online Threats ) मिल रही हैं, लेकिन इस ट्राॅलिंग के मुखालफत में कोई क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट के फैंस की तरफ से कोई मजबूत स्वर उठता हुआ नहीं दिख रहा है. बड़े आश्चर्य की बात ये है कि इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत तक दर्ज नहीं की गई है. इससे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (MOHAMMAD SHAMI) को मजहब की बुनियाद पर ट्रोल किया गया था, जिसकी कोहली ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी और उसके बाद ही कोहली को निशाना बनाया जाने लगा. उनके खिलाफ ऑनलाइन हमले किए जा रहे हैं.
DCW Chief @SwatiJaiHind’s statement pic.twitter.com/AWNllYeVQL
— Delhi Commission for Women - DCW (@DCWDelhi) November 2, 2021
हार से बौखलाए फैंस
गौरतलब है कि पाकिस्तान से शिकस्त खाने के बाद भारतीय टीम को दुबई में इतवार को न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हो गई है. क्रिकेट फैंस इस वजह से भी टीम इंडिया से बेहद नाराज हैं और वह क्रिकेटर्स और उसके परिवार को निशाना बना रहे हैं.
महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
इस मामले में मंगलवार को मीडिया रपटों का स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मंगलवार को यहां की पुलिस को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस उपायुक्त (साइबर) को नोटिस भेजा कर जवाब मांगा है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोटिस मिल गया है. उन्होंने कहा पुलिस पहले ही मामले का संज्ञान ले चुकी है और इसकी जांच हो रही है.
छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा
आयोग की सद्र स्वाति मालीवाल ने कहा कि मोहम्मद शमी की मजहब के आधार पर ट्रोलिंग पर उनके समर्थन में कोहली के बयान के बाद भी कोहली पर ऑनलाइन हमले होने की खबरें हैं. यह गंभीर मसला है और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज एफआईआर की प्रति जमा करने के लिये कहा है और आरोपियों का ब्यौरा मांगा है. आयोग ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने के लिये किये गए प्रयासों का भी छह नवंबर तक ब्यौरा देने को कहा है.
अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें डीसीडब्ल्यू द्वारा जारी नोटिस मिला है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहले ही मामले का संज्ञान लिया है और हम सभी ट्वीट और संबंधित ट्विटर हैंडल (ट्विटर पर धमकी देने वाले) का विश्लेषण कर रहे हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
राहुल गांधी ने दुर्व्यवहार का सामना कर रहे कोहली का समर्थन किया
आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत की लगातार दो हार के बाद ऑनलाइन हमले (दुर्व्यवहार) का सामना कर रहे कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ऐसे लोगों को माफ करने का आग्रह करते हुए उनसे कहा कि ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई भी उन्हें प्यार नहीं देता है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. टीम का बचाव करो.’’
Zee Salaam Live Tv