एक सीनियर अफसर का कहना है कि रेलवे अपने मुलाज़िमीन को मल्टी- टास्किंग बनाने की स्कीम बना रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर ट्रेन के अंदर TT की बजाए कोई रेलवे पुलिस का जवान आपका टिकट चेक करे तो हैरान होने की ज़रूरत नहीं. जल्द ही भारतीय रेलवे ऐसी कई बड़ी तब्दीली कर सकता है.
एक सीनियर अफसर का कहना है कि रेलवे अपने मुलाज़िमीन को मल्टी- टास्किंग बनाने की स्कीम बना रही है. कई सुझाव आए हैं जिनमें कहा गया है कि ट्रेन के अंदर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) मुलाज़िम या ट्रेन पर चलने वाले टैक्नीशियन टिकट चेकिंग का काम भी करेंगे.
एक तजवीज़ में यह भी है कि रेलवे रिजर्वेशन को पेपरलेस करने जा रहा है. मुसाफिरों को टिकट मोबाइल या ईमेल पर भेजा जाएगा. मुसाफिर अपने टिकट को खुद घर से प्रिंट करके भी ला सकेंगे. मतलब रेलवे कागज का रिज़र्वेशन टिकट नहीं देगा.
Zee Salaam Live TV