सीएम केजरीवाल ने बताया,"आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है. इस स्कीम का नाम 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने मंगल के रोज़ प्रेस कांफ्रेंस बताया कि हुकूमत ने दिल्ली में घर-घर राशन स्कीम को मंज़ूरी दे दी है. इस स्कीम के लागू हो जाने से अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना होगा. हुकूमत गरीब लोगों के घर तक राशन पहुंचाएगी. बता दें कि दिल्ली में हर महीने लगभग 72 लाख लोगों को राशन का फायदा मिलता है.
सीएम केजरीवाल ने बताया,"आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है. इस स्कीम का नाम 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा. लोगों के दरवाजे पर राशन पहुंचाया जाएगा. ये बहुत ही इंकलाबी कदम है. सालों से हमारा ख्वाब था कि गरीब को इज्जत से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ."
केजरीवाल ने आगे कहा, "जिस दिन दिल्ली हुकूमत की 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन' स्कीम शुरू होगी, उसी दिन दिल्ली में मरकज़ी हुकूमत की वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम को लागू कर दिया जाएगा." दिल्ली वासियों को ऑप्शन दिया जाएगा कि राशन की दुकान पर जाकर वो राशन लेना चाहते हैं या फिर होम डिलिवरी. साथ ही होम डेलिवरी की तहत गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा. यह स्कीम 6-7 महीने में शुरू होने की उम्मीद है.
Zee Salaam LIVE TV