Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. नूपुर की तरफ से दाखिल की गई याचिका में कहा गया था कि उनके खिलाफ दर्ज सभी FIR को दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए. क्योंकि उनकी जान को खतरा, जगह-जगह से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर उनका सफर करना उनकी जान के लिए खतरा होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही उनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी. इसके अलावा हैरानी तब हुई जब राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी शख्स हिंदुस्तान में नूपुर शर्मा का 'सिर तन से जुदा' करने आया था. उसके पास से 11 इंच का चाकू भी बरामद किया गया है. 


यह भी देखिए:
कौन हैं DSP सुरेंद्र सिंह जिनकी हरियाणा के नूह में खनन माफियाओं ने ले ली जान


इस बारे में एसपी आनंद शर्मा बताया कि आरोपी जिस समय यह घुसपैठिया सरहद पार करने की कोशिस कर रहा था. जैसे ही सिक्योरिटी फोर्सेज़ को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार किया, पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए आरोपी का नाम रिजवान है. एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से कुछ धार्मिक किताबें और दो चाकू भी बरामद हुए हैं. 


यह भी देखिए:
शराबियों के घर तक शराब पाइप लाइन पहुंचा रही सरकार? झूठी उम्मीदों पर PIB ने फेरा पानी


उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित विवादित बयान देने के बाद देश के कई राज्यों में नुपूर शर्मा के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके बावजूद कई कट्टपंथी तत्वों की तरफ से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. यहां तक कि नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र में एक-एक शख्स की हत्या हो चुकी है. इससे पहले नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में देश के कई हिस्सों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो चुका है. इसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी है. विरोध-प्रदर्शन के बाद कानपुर, लखनउ और रांची में सैंकड़ों की तादाद में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  


ZEE SALAAM LIVE TV