शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दाखिले के लिए चयनित बच्चों की प्रथम सूची आज जारी कर दी गई और दूसरी सूची 21 फरवरी को आएगी और जरूरत पड़ने पर 15 मार्च को तीसरी सूची जारी की जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों ने नर्सरी कक्षाओं में दाखिले (Nursery Class Admissions in Delhi ) के लिए शुक्रवार को अपनी-अपनी प्रथम सूची जारी कर दी है. स्कूलों ने पूर्व में अपने द्वारा घोषित ‘प्वाइंट’ आधारित अर्हता का इस्तेमाल करते हुए अपनी-अपनी प्रथम सूची (1st list) जारी की है. शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दाखिले के लिए चयनित बच्चों की प्रथम सूची आज जारी कर दी गई और दूसरी सूची 21 फरवरी को (Delhi schools release first list, second list to be out on Feb 21 New Delhi) आएगी और जरूरत पड़ने पर 15 मार्च को तीसरी सूची जारी की जाएगी. संपूर्ण दाखिला प्रक्रिया 31 मार्च को संपन्न हो (
The entire admission process will conclude on March 31) जाएगी.’’ दिल्ली में 1,800 से अधिक स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया पिछले साल 15 दिसंबर को शुरू हुई थी.
25 प्रतिशत सीटें EWS के लिए आरक्षित
मानदंडों के अनुसार, सभी निजी गैर-मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा- I स्तर में बच्चों को ईडब्ल्यूएस या डीजी श्रेणी के छात्रों और विकलांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करेंगे. उप निदेशक (जिला) की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में एक निगरानी समिति का गठन किया गया है. उप निदेशक को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था कि प्रत्येक निजी स्कूल ऑनलाइन मॉड्यूल पर मानदंड और उनकी बातों को अपलोड करे और आगे यह सुनिश्चित करे कि स्कूल उन मानदंडों को नहीं अपनाएगा जिन्हें विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया था और दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा बरकरार रखा गया था.
Zee Salaam Live Tv