Odisha: कटक में मकर मेले के दौरान भगदड़, एक की मौत, 20 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1528748

Odisha: कटक में मकर मेले के दौरान भगदड़, एक की मौत, 20 घायल

Odisha Stampede​: ओडिशा के कटक से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई हैं. यहां मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने का मामला सामने आया है. इस अफरा-तफरी में एक महिला की मौत हो गई और 20 लोगों के ज़ख़्मी होने की खबर है.

Odisha: कटक में मकर मेले के दौरान भगदड़, एक की मौत, 20 घायल

Odisha: ओडिशा के कटक से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई हैं. यहां मकर मेले के दौरान बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने का मामला सामने आया है. इस अफरा-तफरी में एक महिला की मौत हो गई और 20 लोगों के ज़ख़्मी होने की खबर मिल रही है, जिनमें चार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर मेले के अवसर पर बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर बड़ी तादाद में लोगों के जमा होने के चलते यह हादसा पेश आया.

 

घायलों का इलाज जारी
बता दें कि यहां पर हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन मेले का आयोजन किया जाता है. शनिवार को भी यहां पर तक़रीबन 2 लाख श्रद्धालु जमा हुए थे. वहीं कुछ लोगों ने भगदड़ के दौरान घबराकर ब्रिज से छलांग लगा दी. मेले में ज़ख्मी हुए लोगों को फौरन बदांबा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया गया है, लेकिन बाद में कुछ लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. घटनास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सैन्य फौजी दस्ते को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि मकर मेला हर साल महानदी के तट पर मंदिर के पास आयोजित किया जाता है. जिसमें कई ज़िलों से आने वाले श्रद्धालुओं हिस्सा लेते हैं. 

सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
वहीं हादसे पर सीएम नवीन पटनायक ने अफसोस का इज़हार किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतक महिला के घरवालों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सीएम नवीन पटनायक ने एक बयान भी जारी किया हैजिसमें उन्होंने हादसे में ज़ख़्मी हुए लोगों के जल्द ठीक होने की दुआ की है साथ को यह भी कहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा और उनकी हर मुकिम मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हिदायात दी हैं कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए.  

Watch Live TV

Trending news