UP हुकूमत के हुक्म के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पीर के रोज़ से जुमा तक की काम किया जाएगा और सनीचर व इतवार को लॉकडाउन रहेगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ हुकूमत ने सूबे कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए अहम फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में अब सभी दफ्तरों में 5 दिन काम किया जाएगा और हफ्ते के आखिरी दो दिन मुकम्मल लॉकडाउन रहेगा.
UP हुकूमत के हुक्म के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पीर के रोज़ से जुमा तक की काम किया जाएगा और सनीचर व इतवार को लॉकडाउन रहेगा. यह हुक्म सरकारी व सभी प्राइवेट दफ्तरों और इदारों के लिए है.
इससे पहले उत्तर हुकूमत ने सूबे में 55 घंटो के लॉकडाउन का ऐलान किया था. हुकूमत की जानिब से जारी किए गए हुक्म के मुताबिक 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान सूबे में सफाई और सैनिटाइज़ेशन का काम किया जाएगा.
Zee Salaam LIVE TV