नई दिल्लीः ऊर्जा भंडारण समाधान मुहैया कराने वाले ओकाया समूह की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा ने गुरुवार को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्रीडम’ पेश किया, जिसकी कीमत 69,900 रुपये से शुरू है. कंपनी पहले से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है - एवियन आईक्यू श्रृंखला और क्लास आईक्यू श्रृंखला. फ्रीडम लिथियम आयन और लेड एसिड बैटरी के विकल्पों के साथ दस्तयाब होगी. ओकाया ने कहा कि नया स्कूटर उसके बद्दी (हिमाचल प्रदेश) स्थित विनिर्माण संयंत्र से तैयार किया जा रहा है. फ्रीडम को चार संस्करणों में पेश किया जाएगा, जिसमें निम्न-गति और उच्च-गति शामिल हैं.
ये गाड़ियां एक बार चार्ज करने पर अधिकतम लगभग 250 किमी तक सफर कर सकती हैं. ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, ‘‘भविष्य इलेक्ट्रिक का है और हम हर भारतीय को उच्च गुणवत्ता, किफायती कीमत की पेशकश करने में खुद को सबसे अच्छी स्थिति में पाते हैं. हमारे संबद्ध व्यावसायिक हितों के कारण बाजार में हमें बढ़त स्वाभाविक है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन में 600 करोड़ रुपये से अधिक के ई-स्कूटर बेचे
वहीँ दूसरी जानिब एक दूसरी ई स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री के पहले दिन एस1 मॉडल के 600 करोड़ रुपये से अधिक के स्कूटर बेचे.  उन्होंने कहा कि कंपनी बृहस्पतिवार आधी रात से खरीदारी की प्रक्रिया बंद कर देगी। ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री प्रक्रिया शुरू की थी, जो दो रूपों - ओला एस1 और एस1 प्रो में आते हैं.  अग्रवाल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं ने ओला स्कूटरों की अभूतपूर्व संख्या में बुकिंग की. इस स्कूटर की आपूर्ति अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. खरीदारों को खरीदारी के 72 घंटों के भीतर अनुमानित डिलीवरी तारीख के बारे में बताया जाएगा. 
 


Zee Salaam Live Tv