Omicron के बारे में WHO ने कही बड़ी बात, जानिए कितने देशों में फैल चुका नया वैरिएंट
Advertisement

Omicron के बारे में WHO ने कही बड़ी बात, जानिए कितने देशों में फैल चुका नया वैरिएंट

WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट कम से कम 23 देशों में फैल चुका है. यह और देशों में भी फैल सकता है. 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पहले से ही लोगों की जिंदगी को जहन्नम बनाया हुआ है ऊपर से इसके बदलते हुए रूप ने लोगों की मुश्किल में और इजाफा किया है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इसकी वजह से पूरी दुनिया दहशत में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है.

WHO प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट कम से कम 23 देशों में फैल चुका है. यह और देशों में भी फैल सकता है. 

ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) इतना खतरनाक है कि यह उन लोगों को भी प्रभावित कर रहा है, जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं. इस वैरिएंट को डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक बताया जाता है. कई देश इससे इतना ज्यादा खौफजदा हैं कि उन्होंने अपने यहां दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी फ्लाइटें बन्द कर दी हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की ODI कप्तानी बचेगी या जाएगी, फैसला अगले कुछ दिनों में

यह गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. एक्सपर्ट्स को यह नहीं मालूम कि यह कितना खतरनाक है और इस पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कितना असर कर रही है. द. अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (NICD) के अफसर के मुताबिक ‘हमने सोचा नहीं था यह डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) को पीछे छोड़ देगा. ट्रांसमिशन के मामले में शायद यह स्पेशल वैरिएंट है’.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news